Home धार्मिक Magh Mahina 2024: माघ माह आज से शुरू, करें यह काम

Magh Mahina 2024: माघ माह आज से शुरू, करें यह काम

26
0
Magh Mahina

Magh Mahina 2024: हिन्दुओं के आस्था का माह, माघ माह आज से शुरू हो गया है। यह माह गंगा स्नान और पुण्य कमाने का माह है। मान्यता है कि माघ महीने में जो व्यक्ति गंगा स्नान करता है उसके पाप नष्ट हो जाते हैं। जीवन में सकारात्मकता आती है और माँ गंगा की कृपा से घर का वातावरण शुद्ध होता है। माघ माह का संबंध भगवान कृष्ण से है। माधव से माघ माह की उत्पत्ति हुई है।

माघ मास हिंदू कैलेंडर का 11 वां महीना होता है। माघ माह की शुरुआत आज यानी 26 जनवरी से हो रही है। यह माह 24 फरवरी को समाप्त होगा। माघ माह में सभी को भगवान कृष्ण, लक्ष्मी माता और भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए। कहते हैं ऐसा करने से व्यक्ति के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। आर्थिक समस्याओं से निजात मिलता है और जीवन साथी के साथ संबंध उत्तम होते हैं।

माघ माह में जरूर करें यह काम:

माघ माह में दान करने का महत्व है। सभी को माघ माह में अपनी सामर्थ्य के मुताबिक दान करना चाहिए। मान्यता है कि जो व्यक्ति माघ माह में दान करता है उसकी आर्थिक समस्या खत्म होती है और माता लक्ष्मी की कृपा सदैव व्यक्ति पर बनी रहती है।

माघ माह में व्यक्ति को तामसिक भोजन से दूरी रखनी चाहिए।

माघ माह में यदि आप दान करें तो आपको यह ज्ञात होना चाहिए की आप उसे ही दान दें जिसको उन वस्तुओं की जरूरत हो। अपना दान किसी को न बताएं और अहंकार का त्याग करें।

माघ माह में सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठने का प्रयास करें। कोशिश करें रोजाना सुबह गुड़ और चने का सेवन करें।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।