Home Socially viral रोज खाना देने वाले जूकीपर के हाथ को शेर ने दबोचा तो...

रोज खाना देने वाले जूकीपर के हाथ को शेर ने दबोचा तो हार्ट अटैक से हो गई मौत

34
0

 

Tiger Attacks Zookeeper During Feeding : खतरनाक जानवरों की देखभाल करना उनका सामना करना कोई बच्चों का काम नहीं है। आपको महज जानवर को देकर ही उनके मूड का अंदाजा लगाना होता है। इसके लिए स्किल और सावधानी, दोनों की बेहद आवश्यकता होती है। अगर कभी आप जानवर का मूड भांपने में चूक जाएं तो ये सीधा आपकी जान ले लेगा।

पश्चिमी मैक्सिको के पेरिबैन नाम की जगह पर ऐसा ही कुछ देखने को मिला है। यहां टाइगर को खाना खिलाने के दौरान ज़ूकीपर के साथ दर्दनाक हादसा हो गया। खाना खाने के दौरान टाइगर ने ज़ूकीपर का हाथ पिंजरे के अंदर से ही चबा लिया।

पर यह घटना सिर्फ ज़ूकीपर का हाथ काट खाने और उसे अपाहिज करने के बारे में नहीं है, बल्कि वहीं मौजूद 23 साल के युवा शख्स की घटना को देखकर हार्ट अटैक आने से मौत हो गई।

जूकीपर किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं कर रहा था, बल्कि वो तो रूटीन के तहत टाइगर का पेट भरने की कोशिश कर रहा था।

पिंजरे के अंदर से ही टाइगर ने जूकीपर का दाहिना हाथ पकड़कर मुंह में डाल लिया। बाघ के दांत गड़ाने के बाद जूकीपर जोस अपना हाथ चीखता रहा लेकिन टाइगर ने उसका हाथ नहीं छोड़ा।

इसके बाद जोस को अस्पताल ले जाया गया, अस्पताल में जब डॉक्टरों ने उसका हाथ काटने की बात कही तो उसने मना कर दिया। इस चिड़ियाघर के मालिक ने खुद घटना का वीडियो रिलीज़ किया है और बताया कि उनके पास जानवरों के पालने का ज़रूरी परमिट भी है। यहां पर उन्होंने शेर और मगरमच्छ भी पाल रखें हैं। अगर आपको याद होगा तो इससे पहले भी अफ्रीकन चिड़ियाघर का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें कुछ इसी तरह ज़ूकीपर की उंगली पिंजरे के अंदर बैठे शेर ने चबा ली थी। 

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।