Home राष्ट्रीय अग्निपथ पर जारी अग्निबवाल के बीच गृह मंत्रालय का बड़ा निर्णय

अग्निपथ पर जारी अग्निबवाल के बीच गृह मंत्रालय का बड़ा निर्णय

3
0

बड़ी खबर:- एक और केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना के विरोध में युवा सड़को पर उतर आया है। विपक्ष लगातार मोदी सरकार की आलोचना कर रहा है वही गृह मंत्रालय ने इस योजना को लेकर बड़ा फैसला लिया है। गृह मंत्रालय ने ट्वीट किया है जिसमे यह बताया गया है कि CAPFs और असम राइफल्स के तहत भर्ती में 4 साल पूरे करने वाले अग्निवीरो को कितना आरक्षण दिया जाएगा। 

गृह मंत्रालय के ट्वीट के मुताबिक अर्धसैनिक बलों में अग्निवीरो को 10 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। CAPFs और असम राइफल्स में अग्निवीरो को भर्ती करने हेतु 3 साल की छूट दी जाएगी वही जो पहले बैच के अग्निवीर होंगे उन्हें यह छूट 5 साल के लिए दी जाएगी। सूत्रों का कहना है कि अग्निवीरो के लिए भर्ती प्रक्रिया की अधिसूचना जारी कर इस योजना के तहत महज 2 दिन में भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। 
सेना के उच्च अधिकारियों की ओर से मिली जानकारी के अनुसार सेना में भर्ती की अधिसूचना जारी होने के बाद। विभिन्न एजेंसी और प्रतिष्ठा मिलकर एक बैठक करेंगे और उसी के आधार पर यह युवाओं के लिए अन्य जानकारी साझा करेगे। इसमे वह फॉर्म भरने से लेकर भर्ती प्रक्रिया कहाँ पूरी होगी इसका विवरण देंगे। सेना ने अग्निपथ योजना के तहत रंगरूटों का प्रशिक्षण करने का लक्ष्य दिसम्बर तक शुरू करने की बात कही है। वही अगले साल जून तक देश को अग्निवीर देने की योजना सेना व सरकार ने बना ली है। 
जानकारी के लिए बता दें केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का पिछले चार दिनों से अलग अलग राज्यों में युवा विरोध कर रहे हैं। युवाओं का कहना है कि वह कड़ी मेहनत करके सेना में भर्ती होते हैं और सरकार ने जिस प्रकार सेना में भर्ती के नियमो को बदला है वह असंतोषजनक है। वही अब सरकार हमे नौकरी नहीं दे रही बल्कि हमे ठेके पर 4 साल के लिए उठा रही है जो हमे बर्दाश्त नहीं और हम इसी के चलते इस योजना का विरोध कर रहे हैं। अग्निपथ योजना का सबसे ज्यादा विरोध बिहार में देखने को मिला है। यहां युवाओं ने टायर जलाकर, ट्रेन फूंककर विरोध किया। इसके अलावा राजस्थान, उत्तरप्रदेश में अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं में गुस्सा है और यहाँ भी युवा इसके विरोध में सड़क पर उतरे हैं।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।