Home politics अग्निपथ योजना युवाओं के लिए मोदी सरकार का छलावा

अग्निपथ योजना युवाओं के लिए मोदी सरकार का छलावा

4
0

Agneepath scheme:- केंद्र सरकार की अग्निपथ स्कीम का पूरे भारत मे विरोध हो रहा है। छात्र जगह जगह उपद्र मचाए हुए हैं। कई जगहों पर स्टूडेंट्स ने चक्का जाम कर दिया है वही अगर हम बात उत्तरप्रदेश की करें तो आज जहाँ जुमे के चलते यहां हाई अलर्ट था वही यूपी के कई जिलों में अग्निपथ योजना के प्रदर्शन ने हंगामा मचा दिया। गुस्से छात्रों ने बलिया में ट्रेन को आग लगा दी। इसके अलावा लखनऊ आगरा एक्सपेस वे जाम कर दिया। लेकिन अब इस परिपेक्ष्य में राजनीति आरम्भ हो गई है और विपक्षी दल केंद्र की मोदी सरकार पर बरस पड़े हैं।

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने इस मामले में कहा कि भाजपा सरकार को इस योजना पर तुरंत विचार करना चाहिए। क्योंकि पूरा देश इसका विरोध कर रहा है युवा सड़क पर उतर आए हैं और जगह जगह माहौल खराब है जो सीधे तौर पर संकेत दे रहा है कि सरकार ने यह योजना जल्दबाजी में लागू की है और आप इसे जबरन युवाओं पर थोपा जा रहा है सरकार को अब इसे जल्द वापस ले लेना चाहिए। 
उन्होंने आगे कहा सेना भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं की आँखों में देशसेवा, माँ-बाप की सेवा, घर परिवार और भविष्य के तमाम सपने होते हैं नई सेना भर्ती योजना उन्हें क्या देगी? 4 साल बाद न हाथ में नौकरी की गारंटी, न पेंशन की सुविधा= नो रैंक, नो पेंशन @narendramodi जी युवाओं के सपनों को मत कुचलिए। भाजपा सरकार सेना भर्ती को अपनी प्रयोगशाला क्यों बना रही है? सैनिकों की लंबी नौकरी सरकार को बोझ लग रही है? युवा कह रहे हैं कि ये 4 साला नियम छलावा है। हमारे पूर्व सैनिक भी इससे असहमत हैं। सेना भर्ती से जुड़े संवेदनशील मसले पर न कोई चर्चा, न कोई गंभीर सोच-विचार। बस मनमानी? 
24 घंटे भी नहीं बीते कि भाजपा सरकार को नई आर्मी भर्ती का नियम बदलना पड़ा मतलब, योजना जल्दबाजी में युवाओं पर थोपी जा रही है @narendramodi जी
इस स्कीम को तुरंत वापस लीजिए एयरफोर्स की रुकी भर्तियों में नियुक्ति और रिजल्ट दीजिए। सेना भर्ती को (आयु में छूट देकर) पहले की तरह कीजिए।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।