Home राष्ट्रीय उत्तर प्रदेश सरकार के कार्यकाल के 4 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित...

उत्तर प्रदेश सरकार के कार्यकाल के 4 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित हुए कार्यक्रम

8
0

[object Promise]
उन्नाव ।
नगर पंचायत नवाबगंज उन्नाव में उत्तर प्रदेश सरकार के कार्यकाल के 4 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में कार्यालय परिसर में प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्व निधि योजना, एक जनपद एक उत्पाद, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, जिला ग्रामोद्योग कार्यालय द्वारा लाभान्वित लाभार्थी, प्रगतिशील व्यापारी, श्रम विभाग में पंजीकृत लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिशासी अधिकारी श्री अनिल कुमार ने की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष दिलीप लष्करी व कार्यक्रम के प्रभारी भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष  राजेंद्र द्विवेदी रहे।
[object Promise]
कार्यक्रम का संचालन मनोनीत सभासद  सुशील श्रीवास्तव द्वारा किया गया इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी वह नगर अध्यक्ष ने आगंतुकों को राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में जानकारी दी तथा नगर पंचायत द्वारा अभी तक किए गए विकास कार्यों के बारे में अवगत कराया गया।
इस अवसर पर नगर के निर्वाचित सभासद सुशील कुमार, फूलचंद, शुभांक प्रताप सिंह विनय कुमार तथा मनोनीत सभासदगण तथा अन्य कई नगर व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे इस अवसर पर समस्त आगंतुकों व गणमान्य व्यक्तियों का नगर पंचायत प्रशासन द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया ।
 कार्यक्रम में प्रमुख रूप से व्यापारी नेता प्रखर तिवारी शिक्षक नेता धर्मेश प्रताप सिंह, सद्धल दीक्षित, बीजेपी नेता निर्लेश दीक्षित, अजय श्रीवास्तव, मुकुंद मोहन जगतपाल सिंह आदि उपस्थित रहे। लाभार्थियों को मुख्य अतिथि तथा उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के प्रमाणपत्र वितरित किये गए। सफीपुर में
नगर पंचायत ने प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भगवती चरण वर्मा पार्क प्रांगण मे आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि विधायक बम्बालाल दिवाकर एवम पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद राम चंद्र गुप्ता ने प्रदेश सरकार क़े चार वर्ष पूरे होने पर योजनाओ का बखान किया ।  नगर पंचायत अध्यक्ष नसीम अहमद,  कार्यक्रम संयोजक सतगुरु प्रकाश मिश्रा मौजूद रहे ।  अधिशाषी अधिकारी  डॉo अनुपम सिंह ने कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।  सभी लघु  उद्यमियों, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, पीoएमoस्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान योजना, चिकित्सा सुविधा योजना, प्रगतिशील व्यापारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में समस्त कर्मचारी  व जनमानस गण आदि उपस्थित रहे।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।