Home राष्ट्रीय उन्नाव: हत्या के वांछित अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार !

उन्नाव: हत्या के वांछित अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार !

10
0

[object Promise]

पुलिस अधीक्षक आन्नद कुलकर्णी के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पान्डेय व कोतवाली प्रभारी एवं क्षेत्राधिकारी हसनगंज के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अजगैन पर पंजीकृत मु0अ0सं0 60 / 21 धारा 302 /201 भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त 1. प्रेम पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम भितरेपार थाना अजगैन उन्नाव, 2. दया शंकर पुत्र स्व0 श्रीकृष्ण उर्फ कन्हैया निवासी ग्राम बिचपरी थाना अजगैन उन्नाव को थाना अजगैन पुलिस व स्वॉट / सर्विलॉस टीम उन्नाव द्वारा मय आला कत्ल रस्सी, मोबाइल, गहनें एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है।

दिनांक 17.02.2021 को एक अज्ञात महिला का शव ग्राम बिचपरी न्यू कमला होटल के पीछे एक यूकिलिप्टिस के बाग में मिला था उक्त अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त श्रीमती रोशनी उर्फ बब्ली पत्नी नेकराम निवासी ग्राम भितरेपार थाना अजगैन उन्नाव के रूप में हुई।

जिसके पंचायतनामा व पोस्टमार्टम के उपरान्त पोस्टमार्टम में महिला की मृत्यु गला दबाने से हुई है। जिसकी जांच की जा रही थी तभी मृतका का पति श्री नेकराम पुत्र बलदेव ने थाना स्थानीय पर आकर मु0अ0सं0 60/21 धारा 302/201 भादवि बनाम प्रेम व दयाशंकर के विरूद्ध पंजीकृत कराया।

दौरान विवेचना अभियुक्त गण की तलाश की जा रही थी कि आज दिनांक 26.02.2021 समय करीब 07.10 बजे अनामिका ढ़ाबा के पास से अभियुक्त गण प्रेम पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम भितरेपार थाना अजगैन उन्नाव , दया शंकर पुत्र स्व0 श्रीकृष्ण उर्फ कन्हैया निवासी ग्राम बिचपरी थाना अजगैन उन्नाव को घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल नं0 UP 35 Q 5092 के साथ गिरफ्तार किया गया।

दोनो अभियुक्तो ने पूछताछ पर बताया कि मृतिका श्रीमती रोशनी उर्फ बब्ली से प्रेम लोध के साथ प्रेम सम्बन्ध थे जो दिनांक 16.02.2021 को बबली उर्फ रोशनी पत्नी नेकराम नि0 भितरेपार थाना अजगैन उन्नाव जिनके घर हम दोनो का अकसर आना जाना था ने प्रेम के मोबाइल नम्बर पर मिसकाल मारा तब प्रेम ने पलट कर फोन किया तब वह कहने लगी मेरा पति लखनऊ से आने वाला है हम लोग कहीं भाग चले प्रेम उसे ऐसा करने से मना किया ।

लेकिन वह नहीं मानी और घर से जेवर व पैसा लेकर चली आयी तब प्रेम ने दयाशंकर को फोन किया तब दयाशंकर अपनी मोटर साइकिल लेकर भितरेपार आये तब हम दोनो ने बबली उर्फ रोशनी को मोटर साइकिल पर बैठाकर दिनभर घूमते रहे तथा समझाते रहे कि तुम अपने घर वापस चली जाओ तुम्हारे बड़े बच्चे है यह ठीक नही है वह किसी तरह भी घर जाने को तैयार नही हुई हम दोनो बहुत परेशान हो गये थे।

दिमाग मे कुछ समझ मे नही आ रहा था तब हम दोनो ने प्लान बनाया कि इसके पास जेवर व पैसा है इसका जेवर पैसा लूटकर इसे मारकर ठिकाने लगा दिया जाए।

इन्ही सब बातो को लेकर हम लोग पहले से ही परेशान थे इसकी यह बात सुनकर गुस्सा आ गया तब हम लोग उसका जेवर, पैसा, मोबाइल जबरदस्ती छीन लिये तथा दयाशंकर ने उसके दोनो पैर पकड़ लिया व प्रेम ने उसका हाथ से गला दबा दिया जब वह शान्त हो गयी तो साथ में लाये जूट की रस्सी से हम दोनो ने उसका गला कस कर उसकी हत्या कर दिये और जेवर , पैसा , मोबाइल रस्सी लेकर वहां से भाग निकले तथा यह सब सामान लेकर हम लोग दयाशंकर की यूकेलिप्टिस की बाग मे आये और मोबाइल तोड़ दिये तथा पैसा जो पांच हजार था।

हम दोनो आपस मे बांट लिया जो खर्च हो गये है तथा बांस कोठी के पास गड्डा खोदकर एक पन्नी में जेवर , टूटा मोबाइल व रस्सी जिससे हत्या किये थे रखकर दबा दिये और अपने-अपने घर चले गये सोचा गया कि जब मामला शान्त हो जायेगा तब जेवर बेचकर पैसा हम लोग आपस मे बांट लेगें । लेकिन पुलिस हम लोगो की तलाश करती रही आज हम लोग वकील से सलाह लेने जा रहे थे तभी उसी समय हम लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्त की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल रस्सी , जेवर , पैसा , मोबाइल बरामद हुआ।

साक्ष्य के आधार पर मु0अ0सं0 60 / 21 धारा 302 / 201 / 34 / 394 / 411 भादवि व 3(2) 5 एससी / एसटी एक्ट के तहत विधिक कार्यवाही की जा रही है। प्रेम पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम भितरेपार थाना अजगैन उन्नाव , दया शंकर पुत्र स्व0 श्रीकृष्ण उर्फ कन्हैया निवासी ग्राम बिचपरी थाना अजगैन उन्नाव अपराधिक इतिहास मु0अ0सं0 60 / 21 धारा 302 / 201 / 34 / 394 /411 भादवि व 3(2)5 एससी / एसटी एक्ट थाना अजगैन उन्नाव, माल बरामदगी आला कत्ल रस्सी एक अदद , घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल नं0 UP 35 Q 5092 , एक अदद मृतका का टूटा हुआ मोबाइल , एक अदद हाथ पेटी / कर्धनी सफेद धातु , चार अदद लच्छा सफेद धातु , एक अदद नाक कील पीली धातु, गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक श्री संतोष कुमार गिरफ्तार करने वाली स्वाट/सर्विलांस टीम की मदद उ0नि0 गौरव कुमार प्रभारी स्वॉट टीम के सभी।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।