Home उत्तर प्रदेश कुशीनगर में सिधुआ डोल मेला के दौरान जमकर हुई मारपीट,मची अफरा तफरी

कुशीनगर में सिधुआ डोल मेला के दौरान जमकर हुई मारपीट,मची अफरा तफरी

68
0

[object Promise]
रिपोर्ट उपेन्द्र कुशवाहा
पडरौना,कुशीनगर: नगर के समीप सिधुआ स्थान मंदिर के ऐतिहासिक श्रीकृष्ण डोल मेला में भगवान कृष्ण व राधा की झांकी आकर्षण का केंद्र में रही। मेले की सुरक्षा को लेकर सदर कोतवाली समेत आधा दर्जन थानों की पुलिस मुस्तैद रही। वही मेले मे चल रहे आर्केस्टा मे डांस को लेकर दो पछ आपस मे उलझ जमकर मारपीट की । इस दौरान कई घायल हो गए.मेले मे लगी पुलिस पीएसी के जवानो ने बवाल करने वाले लोगो को दौडा दौडा कर पीटा,एेसे मे मेले भगदड की स्थिति बन गई थी ।
[object Promise]पडरौना कोतवाल पवन सिंह के आलावे चौकी ईचार्ज सिधुआ प्रमोद कुमार समेत पुलिस के जवानो को माहौल को शांत कराने मे कडी मसक्त करना पडा । यहां लगे मेला में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी थी । दूर-दराज से आए लोगों का इस बार के डोल मेला बवाल के कारण फिकी पड गई ।
सोमवार को सुखपुरा गांव के मोहनपट्टी टोले से झांकी के आयोजक भगवान श्रीकृष्ण व राधा की पालकी सजाकर सिधुआ मंदिर पहुंचें। मेले मे बज रहे डीजे व आर्केस्टा के गीतों पर युवा जमकर थिरक रहे थे.डांस करने को लेकर दो पछ आपस मे भीड गए देखते ही देखते दोनो ओर से चली लाठी डंटा से आपस मे जमकर मारपीट किया कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए पुलिस ने बवाल करने वाले आधा दर्जन लडको को हिरासत मे लेकर कोतवाली ले गई ।डोल के आयोजकों मे विशु कुशवाहा, मारकंडेय चौहान,रुपा चौहान,पवन चौहान,परमानंद चौहान,हरिकेश चौहान,रामदयाल चौहान,रवींद्र चौहान,रोशन चौधरी,पवन चौहान,छोटे लाल चौहान,प्रेम चन्द्र चौहान,जितेन्द्र कुशवाहा,नंदलाल चौहान,मुन्ना भारती,अभयानंद कुशवाहा, गुड्डू गौतम आदि मौजूद रहे।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।