Home राष्ट्रीय गोंडा: जिला अस्पताल में चरम पर भ्रष्टाचार, डॉक्टर ने मरीज से पैसा...

गोंडा: जिला अस्पताल में चरम पर भ्रष्टाचार, डॉक्टर ने मरीज से पैसा लेकर किया आंख का ऑपरेशन

11
0

गोंडा के जिला अस्पताल में डॉक्टर पर मरीज की आंख का ऑपरेशन करने के लिए उससे पैसे लेने के आरोप लगे हैं.

 

आंख का ऑपरेशन के नाम पर डॉक्टर ने मरीज से पैसा लेकर उसका इलाज किया. ऑपरेशन के बाद भी मरीज को ठीक से नहीं दिखाई दिया. उसके बाद फिर चश्मा बनवाने के नाम पर उससे पैसे लिए गए. जब जिला अस्पताल में इलाज व चश्मा फ्री में बनता है तो ये लोग पैसा की मांग क्यों करते हैं ये बड़ा सवाल है.

 

आरोपियों को दी गई चेतावनी
वहीं, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) का कहना है कि सारी सुविधाएं निशुल्क हैं. आरोपियों को समझाकर चेतावनी जारी की गई है. सीएमएस ने चेतावनी के साथ मामले की जांच के आदेश भी दिए हैं.

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।