Home उत्तर प्रदेश गोरखपुर-फूलपुर उपचुनाव में उतरे 25% उम्मीदवारों पर आपराधिक मुकदमें दर्ज

गोरखपुर-फूलपुर उपचुनाव में उतरे 25% उम्मीदवारों पर आपराधिक मुकदमें दर्ज

41
0

[object Promise]

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों के आगामी चुनाव में 25 प्रतिशत उम्मीदवारों पर आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं और कुल प्रत्याशियों में से 11 करोड़पति हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) उत्तर प्रदेश के मुख्य समन्वयक संजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में गोरखपुर और फूलपुर उपचुनावों में खड़े प्रत्याशियों की आपराधिक, वित्तीय तथा शैक्षणिक पृष्ठभूमि का ब्यौरा देते हुए बताया कि इन चुनावों में मैदान में उतरे कुल 32 प्रत्याशियों में से आठ (25 फीसदी) ने खुद पर आपराधिक मुकदमें दर्ज होने की बात स्वीकार की है।
BJP के शाह इसलिए है राजनीति के शहंशाह, जानिये !
उन्होंने बताया कि इनमें से फूलपुर से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे अतीक अहमद ने खुद पर हत्या से संबंधित 8 मामले घोषित किए हैं, जबकि उन पर इतने ही मामले हत्या के प्रयास के भी हैं। फूलपुर से ही परिर्वतन समाज पार्टी के उम्मीदवार रईस अहमद खान ने खुद पर हत्या के प्रयास का एक मामला घोषित किया है। रिपोर्ट के मुताबिक अतीक अहमद पर कुल 53 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं, फूलपुर से भाजपा प्रत्याशी कौशलेंद्र सिंह पटेल पर 2 आपराधिक मामले दर्ज हैं जिनमें पहली पत्नी के रहते हुए धोखाधड़ी कर दूसरी शादी रचाने संबंधी मामला भी शामिल है।
याेगी से मिलने गाेरखपुर पहुंचे माेदी-शाह, देखकर दंग रह गए लोग
सिंह ने बताया कि गोरखपुर और फूलपुर उपचुनावों के लिए मैदान में उतरे 32 में से 11 प्रत्याशी करोड़पति हैं, जबकि सभी उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 3.15 करोड़ रुपए है। सबसे ज्यादा अमीर प्रत्याशी फूलपुर से समाजवादी पार्टी के नागेंद्र प्रताप पटेल हैं जिनकी कुल संपत्ति 33 करोड़ रुपए है। दूसरे नंबर पर इसी सीट के निर्दलीय प्रत्याशी अतीक अहमद हैं, जिनके पास 25 करोड़ रुपए की सम्पत्ति घोषित की गई है। गोरखपुर से सर्वोदय भारत पार्टी के प्रत्याशी गिरीश नारायण पांडे 10 करोड़ रुपए संपत्ति के साथ तीसरे सबसे अमीर प्रत्याशी हैं।

उन्होंने बताया कि रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा कर्जदार प्रत्याशियों में गोरखपुर से कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर सुरहिता करीम 3 करोड़ रुपए के साथ पहले स्थान पर जबकि फूलपुर से सपा के नागेंद्र प्रताप पटेल 1 करोड़ रुपये एवं इसी सीट से भारतीय जनता पार्टी के कौशलेंद्र सिंह पटेल 88 लाख रुपए के कर्ज के साथ तीसरे नंबर पर हैं।     रिपोर्ट के अनुसार फूलपुर और गोरखपुर में चुनाव लड़ रहे 78 फीसदी उम्मीदवार युवा हैं जिनकी आयु 50 फीसदी से कम है और केवल 7 उम्मीदवारों की आयु 61 से 70 साल के बीच है। दोनों सीटों से महज 3 महिला उम्मीदवार ही मैदान में हैं।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।