Home राष्ट्रीय जिलाधिकारी ने की जनसुनवाई,शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें संबंधित...

जिलाधिकारी ने की जनसुनवाई,शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें संबंधित अधिकारी

5
0

जिलाधिकारी ने की जनसुनवाई,शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें संबंधित अधिकारी

रिपोर्ट:सैय्यद मकसूदुल हसन

अमेठी। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में 11 से 01 बजे तक जन सामान्य की समस्याएं सुनी एवं उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। शासन के निर्देश पर सोमवार को सभागार में जिलाधिकारी ने फरियादियों की समस्याओं को सुना एवं मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु निर्देश दिए। आज जन सुनवाई के दौरान जिलाधिकारी के समक्ष लगभग 25 से अधिक शिकायतें प्राप्त हुई, जिनके निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जन सामान्य की शिकायतों को लंबित ना रखा जाए, शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए इसके साथ ही जिलाधिकारी ने समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया कि प्रतिदिन 11से 01 बजे तक अपने-अपने कार्यालय में जन सामान्य की समस्याओं को सुनकर उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित करें, शिकायतें लंबित रहने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।