Home राष्ट्रीय जिला स्तरीय सिल्ट सफाई समिति द्वारा अनुमोदित नहरों/ड्रेनों की सफाई का कार्य...

जिला स्तरीय सिल्ट सफाई समिति द्वारा अनुमोदित नहरों/ड्रेनों की सफाई का कार्य धनावंटन होने पर तत्काल शुरू किये जायें:जिलाधिकारी

6
0

[object Promise]

रिपोर्ट:सैय्यद मकसूदुल हसन

सुलतानपुर 15 अक्टूबर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में बुधवार की देर सायं वित्तीय वर्ष 2020-21 के अन्तर्गत जिला स्तरीय सिल्ट सफाई समिति द्वारा अनुमोदित नहरो/ड्रेनो/स्केपो की सफाई के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी, जिसमें नहरो/ड्रेन की सिल्ट सफाई हेतु विभागीय मद के अन्तर्गत खण्डवार गहन समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। बैठक में जिलाधिकारी व समिति के सदस्यों को अधिशाषी अभियन्ता/सदस्य सचिव, जिला स्तरीय समिति, शारदा सहायक खण्ड-16 सुलतानपुर पंकज गौतम द्वारा विभागीय मद के अन्तर्गत जानकारी दी गयी कि जनपद के अन्तर्गत विभागीय मद में प्रथम वरीयता में 525.352 किमी0 लम्बाई में नहरों की सिल्ट सफाई का कार्य प्रस्तावित है, जिसकी अनुमानित लागत रू0 180.310 लाख है तथा द्वितीय वरीयता में 302.822 कि0मी0 लम्बाई में नहरों की सिल्ट सफाई का कार्य प्रस्तावित है, जिसकी अनुमानित लागत रू0 116.870 लाख है। उन्होंने बताया कि धनावंटन अपेक्षित है, इस प्रकार प्रथम एवं द्वितीय वरीयता में नहरों की सिल्ट सफाई हेतु कुल लम्बाई 828.174 कि0मी0 एवं लागत 297.480 लाख रू0 है। जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि समय की कमी को दृष्टिगत रखते हुए स्वीकृत विभागीय दर पर कार्य तत्काल प्रारम्भ करने की प्रक्रिया का अनुमोदन करते हुए धनावंटन होने के पश्चात नहरों/ड्रेनों के सफाई का कार्य प्रारम्भ किये जायें, ताकि जनपद के किसानों को सिंचाई की असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि शारदा सहायक खण्ड-16 सुलतानपुर, सिंचाई खण्ड, शारदा सहायक खण्ड-49 सुलतानपुर, शारदा सहायक खण्ड-36 जौनपुर, शारदा सहायक खण्ड-51 प्रतापगढ़ व शारदा सहायक खण्ड-32 आजमगढ़ की विभागीय मद के अन्तर्गत प्रथम वरीयता में राजबहा नहरों की कुल लम्बाई 82.690 कि0मी0 नहरों की सिल्ट सफाई का कार्य तथा द्वितीय वरीयता में राजबहा नहरों की कुल लम्बाई 117.610 कि0मी0 नहरों की सिल्ट सफाई का कार्य प्रस्तावित है, जिसकी लागत 297.840 लाख रू0 है। उन्होंने बताया कि जनपद के अन्दर ड्रेन की सफाई विभागीय मद में कुल 7.000 कि0मी0 की लम्बाई में ड्रेन की सफाई का कार्य प्रस्तावित है, जिसकी अनुमानित लागत रूपये 2.80 लाख है। धनावंटन अपेक्षित है। उन्होंने बताया कि शारदा सहायक खण्ड-16 सुलतानपुर की 02 ड्रेन है, जिसका सफाई कार्य कराया जाना है। धनावंटन होने के उपरान्त कार्य कराया जायेगा।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) हर्ष देव पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, सभी सिंचाई खण्ड के अधिशाषी अभियन्ता सहित जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्ना लाल उपस्थित रहे।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।