Home राष्ट्रीय सीतापुर : हाईटेंशन लाइन का तार टूटा, महिला की मौत; उपकेंद्र बंदकर...

सीतापुर : हाईटेंशन लाइन का तार टूटा, महिला की मौत; उपकेंद्र बंदकर भागे कर्मचारी

8
0

[object Promise]

सीतापुर शहर कोतवाली क्षेत्र में हाईटेंशन बिजली लाइन का तार टूटकर गिर गया। चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई। क्षेत्र के नेवादा धन्नाग निवासी किरण देवी पत्नी चंद्रप्रकाश बुधवार को पशुओं के लिए घास काटने खेतों की ओर गई थी। खेत के आस पास लगे कटीले तारों पर हाईटेंशन बिजली लाइन का तार टूटकर गिर गया था। इस कारण बिजली करंट कटीले तारों पर दौड़ रहा था। किरण देवी ने जैसे ही कटीले तार को छुआ वह चिपक गई। खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों की नजर पड़ी तो लोगों ने शोर मचाया। लोगों ने बिजली उपकेंद्र झरेखापुर पर सूचना देकर आपूर्ति बंद कराई। घटना स्थल पर ग्रामीण जमा हो गए। परिवारजन रोते बिलखते घटना स्थल पर पहुंचे। किरण के चार पुत्रियां व दो पुत्र हैं। बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था। शाह महोली पुलिस चौकी प्रभारी सुरेश पाल सिंह मौके पर पहुंचे। जेई ओमकार वर्मा ने बताया फॉल्ट की वजह से हाईटेंशन बिजली लाइन का तार टूटा है। फाल्ट सही कराई जा रही है। शाम तक आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। फार्म-44 भरकर पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की कार्रवाई की जाएगी।

[object Promise]
सीतापुर के कोतवाली क्षेत्र में हाईटेंशन बिजली लाइन का तार टूटकर गिर गया। जिसकी चपेट में आकर खेत में काम कर रही महिला की मौत हो गई। हादसे के बाद बिजली उपकेंद्र झरेखापुर पर तैनात कर्मचारी ताला बंद कर फरार हो गए।

उपकेंद्र बंदकर भागे कर्मचारी

हादसे के बाद बिजली उपकेंद्र झरेखापुर पर तैनात कर्मचारी ताला बंद कर फरार हो गए। कर्मचारियों को आशंका थी कि आक्रोशित ग्रामीण कहीं उपकेंद्र पर धावा न बोल दें। हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ।

तीन फीडरों की आपूर्ति बंद

उपकेंद्र में झरेखापुर, रिखौना, ढोलई कला फीडर हैं। हादसा ढोलई कला क्षेत्र में हुआ है। कर्मचारी तीनों फीडर 10.30 बजे बंद कर फरार हो गए। तबसे 150 गांवों की बिजली आपूर्ति शाम चार बजे तक बहाल नहीं हो सकी थी।

 

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।