img

Mobile Ban In Ayodhya : अयोध्या में  राम जन्मभूमि परिसर में तैयार हो रहे सात अन्य मंदिरों सहित योजनाओं को लेकर हो रही मंदिर निर्माण समिति की बैठक हुई. राम जन्मभूमि परिसर में चल रही मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में अयोध्या के राम मंदिर में अब श्रद्धालु और रामभक्त मोबाइल फ़ोन नहीं ले जा सकेंगे, राम मंदिर ट्रस्ट और जिला प्रशासन ने मोबाइल फ़ोन लेकर जाने पर बैन लगा दिया है.

मंदिर के ट्रस्टी अनिल मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया की  मंदिर ट्रस्ट की बैठक में राम मंदिर की सुरक्षा और व्यवस्था पर कई अहम फैसले लिए गए. प्रशासन के साथ ट्रस्ट की बैठक में सुरक्षा ,यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन के सुझाव पर ट्रस्ट ने मिलकर यह निर्णय लिया है.

राम मंदिर परिसर में अब पूर्ण रूप से मोबाइल पर प्रतिबंध लगाया गया है. आम जनता के मोबाइल ले जाने पर पहले से प्रतिबंध लागू था. अब वीआईपी और वीवीआईपी के मोबाइल पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. आईजी और कमिश्नर के साथ राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी की बैठक में सर्वसम्मत से ये निर्णय लिया गया है.