Home राष्ट्रीय विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बाबू पुरवा स्थित मेजर सलमान पार्क...

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बाबू पुरवा स्थित मेजर सलमान पार्क अजीतगंज में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

10
0

आज दिनांक 5 जून 2021 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बाबू पुरवा स्थित मेजर सलमान पार्क अजीतगंज में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया आयोजन में मुख्य अतिथि नूरी शौकत जी रहीं जिन्होंने अपने हाथों से पौधों लगाए, बच्चों ने भी उत्साह से पौधे लगाए, नूरी शौकत ने सभी को यह संदेश दिया की वातावरण को हरा-भरा बनाए रखने के लिए पौधे कितने आवश्यक हैं। पेड़ पौधों की आवश्यकता पर बल दिया और यह भी बताया कि पेड़ पौधों से हमें स्वच्छ हवा एवं भरपूर ऑक्सीजन मिलती है। उन्होंने मेजर सलमान पार्क को गोद ले लिया और कहा है अगले 6 महीने में पार्क का विकास कराएंगी। गंदगी और अतिक्रमण हटाने के लिए नगर आयुक्त से मिलेंगी।

इस मौके पर क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे एवं कई संस्थाओं ने भी वृक्षारोपण किया मेजर सलमान पार्क के संरक्षक राधा कृष्ण पाल जी वरिष्ठ नागरिक कमरुल हसन, इस्लाम भाई, जेडकेके टीम के अध्यक्ष सैयद कामरान, उपाध्यक्ष जीशान वरिष्ठ समाजसेवी कुतबुद्दीन, अहमद, मोना, रेशमा परवीन, सैय्यद अबरार, एडवोकेट मोहम्मद आरिफ खान, इमरान शकील, बल्लू आदि उपस्थित रहे सभी समाजसेवियों की तरफ से जागरूक नागरिकों से एक बार फिर से अपील है कि वृक्षारोपण करने के साथ ही वृक्षों का संरक्षण भी बहुत आवश्यक है जो पौधे वृक्ष आज पार्क में लगाए गए हैं यह समाज के जागरूक लोगों की वजह से ही संरक्षित किए जा सकते हैं। मिशन 2030 के अन्तर्गत समाजसेवी कार्यक्रम बाबूपुरवा में लगातार जारी रहेंगे।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।