Home राष्ट्रीय रूदौली नगर में कोरोना टीकाकरण हेतु पंजीकरण सहायता शिविर लगाया गया

रूदौली नगर में कोरोना टीकाकरण हेतु पंजीकरण सहायता शिविर लगाया गया

10
0

पवनकुमार संवाददाता अयोध्या

रुदौली/अयोध्या।
भाजपा के सेवा ही संगठन अभियान के अंतर्गत रूदौली नगर में कोरोना टीकाकरण हेतु पंजीकरण  सहायता शिविर लगाया गया। भाजपा युवा मोर्चा के आशीष शर्मा के संयोजन में हुए इस शिविर का उद्घाटन भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पद्मसेन चौधरी , जिलाध्यक्ष अयोध्या संजीव सिंह और  विधायक रूदौली राम चंद्र यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया तथा सांकेतिक रूप से उपस्थित पटरी दुकानदारों का पंजीकरण कर अभियान की शुरुवात की।भाजपा युवा मोर्चा के जिला कार्य समिति के सदस्य आशीष शर्मा ने सभी को अंगवस्त्र और माल्यार्पण कर स्वागत किया। जिला अध्यक्ष जी ने लोगो को जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना के इस महामारी को समाप्त करने के लिए वैक्सीन ही महत्वपूर्ण विकल्प है सभी जन वैक्सीन अवश्य लगवाए तथा मास्क और सेनिटाइजर का प्रयोग करे इसके साथ ही उन्होंने ने कहा की युवा मोर्चा के लोग छोटे – समूह बनाकर नगर के पिछड़े मोहल्ले में,गांवों में जाकर खोमचे वाले,रेहड़ी वाले,पटरी दुकानदारों जैसे लोगो को वैक्सीन लगवाने के लिए  जागरूक कर वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाएं जिससे अतिशीघ्र इस कोरोना जैसी महामारी का अंत हो सके।।

 विधायक राम चंद्र यादव जी ने भी अपने युवा साथियों का आवाहन करते हुए कहा की आप सभी लोग कोरोना के इस जंग में अपनी भूमिका निभाते हुएं लोगो को वैक्सीन के लिए ,सोशल डिस्टेंसिंग के लिए,मास्क के लिए जागरूक करे जिससे हम भविष्य में आने वाली किसी भी महामारी से अपना तथा अपने परिवार का बचाव कर सके। प्रदेश उपाध्यक्ष आदरणीय पदमसेन चौधरी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी मुख्यमंत्री जी ने देश को कोरोना से मुक्त कराने के लिए दिन रात परिश्रम कर रहे हैं और लोगो से अपील कर रहे है की जल्द से जल्द सभी देशवासी कोरोना का टीका लगा कर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाकर सभी सरकारी गाइड लाइन का पालन करे।

शिविर के संयोजक भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला कार्यसमिति सदस्य आशीष शर्मा जी ने प्रदेश अध्यक्ष पद्मसेन चौधरी,जिला अध्यक्ष संजीव सिंह और विधायक रामचन्द्र यादव ज से नगर के लोगो की सुविधा के लिए प्राथमिक चिकित्सा केंद्र रुदौली जो की प्रसिद्ध हनुमान किला मंदिर के पीछे वैक्सीन सेंटर की मांग किया जिससे नगर के लोगो को आसानी हो और लोग नगर के अंदर ही वैक्सीन लगवा सके। उनकी मांग को स्वीकार करते हुए जिला अध्यक्ष संजीव सिंह व विधायक जी ने तुरंत उनकी मांग को स्वीकार कर जल्द ही प्राथमिक केंद्र रुदौली में ही वैक्सीन सेंटर प्रारंभ करने का आश्वासन दिया। आशीष शर्मा जी ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा की इस महामारी के दौर में भाजपा की मोदी जी की सरकार व उत्तर प्रदेश की योगी जी की सरकार के साथ-साथ भाजपा के संगठन ने भी मानवता की सेवा के लिए अनेक कार्य कर रहा है।  इसी क्रम में जिला संगठन के निर्देश पर भाजपा रूदौली के कार्यकर्ता आज से रेहड़ी, पटरी दुकानदारों व अन्य ऐसे लोग लोग जो पंजीकरण कर पाने असहज उनकी मदद करेगा व उन्हें टीकाकरण केंद्र तक लाने का प्रयास करेगा। कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता सभासद दुर्गेश चंद्र श्रीवास्तव ने किया। इस  शिविर में जिला मंत्री भाजपा अशोक कसौंधन नगर अध्यक्ष शेखर गुप्ता रामसनेही लोधी सभासद,नीरज द्विवेदी,प्रेम जायसवाल,सुधीर मिश्र ,सतीश वैश्य, सभासद आशीष वैश्य सभासद,विवेक गुप्ता,मनीष मिश्रा,दुर्गेश जायसवाल,अतुल पांडे,वागीश शर्मा,शिशिर अग्रवाल,मनीष चौरसिया आशीष गुप्ता भोलू, विजय सिंह आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।