Home राष्ट्रीय समाजसेवी अनित शुक्ला ने मीसा की मृतक नन्दनी के परिवार से मिलकर...

समाजसेवी अनित शुक्ला ने मीसा की मृतक नन्दनी के परिवार से मिलकर दी आर्थिक सहायता

13
0

पवन कुमार

अयोध्या।
जनपद के रुदौली तहसील अंतर्गत मीसा गाॅव की रहने वाले विकास कुमार कोरी अपने परिवार का पालन पोषण गरीबी मुफलिसी मे किसी तरह कर रहे थे कि अचानक आई मुसीबत ने पूरे परिवार का परिदृश्य ही बदल दिया हर परिस्थितियों का डटकर मुकाबला करने वाला परिवार पूरी तरह से टूट कर बिखर गया ,बच्चों की पढाई का पूरा खर्चा उठाने की ली जिम्मेदारी ,सभी बेटियों का विवाह अपने खर्चे से धूम धाम से करेंगे अनित शुक्ला,मृतक नन्दनी के साथ ही ट्रक हादसे मे घायल हुयी हुई मृतक की माॅ शिव कुमारी के स्वस्थ होने तक घर के राशन पानी आदि का खर्चा उठाने की ली जिम्मेदारी 

ज्ञात हो की मीसा की रहने वाली नन्दनी अपनी माॅ के साथ अपने खेत धान की नर्सरी डालने जा रही थी की अचानक लोहिया पुल की तरफ से आ रहे मौरंग लदे ट्रक ने नन्दनी व नन्दनी की माॅ को अपनी चपेट मे ले लिया जिसमे नन्दनी की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी घायल नन्दनी की माॅ को आनन फानन मे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया घटना की सूचना मिलते ही जिले के सुप्रसिद्ध समाजसेवी सैदपुर निवासी सपा नेता अनित शुक्ला ने मृतक के परिजनों से मिलकर मृतका की माॅ के इलाज के लिये आर्थिक सहायता प्रदान करने के साथ साथ बेटियों के शादी का जिम्मा, बच्चों के पढाई का जिम्मा व मृतका का की माॅ जब तक स्वस्थ न हो जाए पूरे परिवार के खर्चे का जिम्मा अपने ऊपर ले लिया है अनित शुक्ला से बात करने पर उन्होंने बताया की यह परिवार अब मेरा अपना परिवार है इस परिवार का हर दुःख दर्द मेरा अपना दर्द होगा मै पूरी रुदौली विधान सभा के हर गरीब मजबूर परिवार को अपना परिवार मानता हूँ और उनकी सेवा करके उनके काम आके मै अपने आप को धन्य महसूस करता हूँ जब तक यह जीवन है मै एक सेवक की तरह सेवा मे सदैव तत्पर रहुंगा ,अनित शुक्ला की इस सेवा भावना की प्रसंसा पूरे गाॅव के साथ साथ पूरा क्षेत्र कर रहा है

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।