Home राष्ट्रीय UP LATEST NEWS : पुलिस की बर्बरता, युवक ने मास्क नहीं पहना,...

UP LATEST NEWS : पुलिस की बर्बरता, युवक ने मास्क नहीं पहना, पुलिस ने हाथ-पैरों में ठोक दीं कीलें, महिला का आरोप

8
0

[object Promise]
[object Promise]
पुलिस की बर्बरता, युवक ने मास्क नहीं पहना, पुलिस ने हाथ-पैरों में ठोक दीं कीलें, महिला का आरोप

बरेली। महिला जोगी नवादा की रहने वाली हैं। बेटे की इस उत्पीड़न के बाद जोगी न्याय की गुहार लगा रही हैं। महिला का कहना है कि मेरे बेटे को मास्क न लगाने पर उठा ले गए और उसके हाथ पैरों में कीलें गाड़ दीं। जोगी ने तीन सिपाहियों पर बेटे के साथ अमानवीय व्यवहार का आरोप लगाया है । थाना बारादरी पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं। जब वह इस बात की शिकायत करने पुलिस थाने गईं तो उन्हें उल्टा धमकाया गया।

[object Promise]
पुलिस की बर्बरता, युवक ने मास्क नहीं पहना, पुलिस ने हाथ-पैरों में ठोक दीं कीलें, महिला का आरोप

महिला का आरोप है कि जब उन्होंने बेटे पर इस उत्पीड़न की शिकायत चैकी पुलिस में की तो किसी ने न सुनी। यही नहीं उल्टा महिला और पीड़ित को ही जेल भेजने की बात कहने लगे। इस बात से परेशान होकर पीड़ित की मां ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पास गुहार लगाई है।

[object Promise]
पुलिस की बर्बरता, युवक ने मास्क नहीं पहना, पुलिस ने हाथ-पैरों में ठोक दीं कीलें, महिला का आरोप

महिला ने कहा कि तीन सिपाहियों ने उनके बेटे को मास्क न लगा होने पर उठा ले गए। जब चैकी पर गए तो जानकारी मिली कि बेटे को कहीं भेजा गया है । जब परिजनों ने बेटे की तलाश की तो उनको वह गंभीर अवस्था में मिला और उसके हाथ-पैरों में कीलें लगी हुईं थीं. वहीं, पुलिस ने इन आरोपों पर अपनी सफाई पेश की है।

[object Promise]
पुलिस की बर्बरता, युवक ने मास्क नहीं पहना, पुलिस ने हाथ-पैरों में ठोक दीं कीलें, महिला का आरोप

एसएसपी रोहित सजवाण का कहना है कि युवक पुलिस का पुराना मुजरिम है। उसके ऊपर कई गंभीर धाराओं में अलग-अलग थानों में मामले दर्ज हैं। उनका कहना है कि युवक इस सभी आरोपों से बचने के लिए पुलिस पर ऐसे आरोप लगा रहा है. पुलिस की जांच में ये पाया गया है कि युवक के पुलिस पर लगाए गए आरोप सरासर गलत हैं।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।