Home उत्तर प्रदेश मोनू शर्मा लक्खा का भजन सुन झूमते रहे श्रोता

मोनू शर्मा लक्खा का भजन सुन झूमते रहे श्रोता

2
0

[object Promise]
पडरौना,कुशीनगर : नगर स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर में गुरुवार की रात्रि महाशक्ति जागरण द्वारा आयोजित भक्तिमय जागरण में कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए देवी भक्ति गीतों पर श्रद्धालु खूब झूमें। गीतों के बीच कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की गई झांकी आकर्षण का केंद्र रही। नगरपालिका पडरौना के पूर्व चेयरमैन व समाजसेवी संतोष जायसवाल,मनोज मद्धेशिया ने भजन कलाकारों को चुनरी ओढ़ाकर जागरण कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना तथा देवी पूजन व अर्चन से हुई ।
इस दौरान सर्वप्रथम गणेश पूजन के बाद देवी गीतों के साथ जागरण शुरू हुआ। इसमें महिला गायिका नीलम सागर ने …..नीमिया के डाड़ मइया झूले ली झुलुअवा,को सुन कर श्रद्धालु झूमने लगे। इस जागरण प्रोग्राम में गोरखपुर से नौशड के भजन गायक मोनू शर्मा लक्खा द्वारा प्रस्तुत देवी गीत …. चलो बुलावा आया है,माता ने बुलाया है ……को सुन कर श्रद्धालुओं से,भक्तिरस में खूब गोता लगाया। साथ ही जागरण के बीच बीच में झांकी कलाकारों द्वारा मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति भी की गयी जिसे देख कर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए।  जागरण कलाकारों में रिसब शर्मा उर्फ डब्लू,कार्तिकेय निगम अपने मधुर गीतों के माध्यम सहयोग कर रहे थे । एसे में देर रात तक चले इस जागरण प्रोग्राम मे मोनू शर्मा लक्खा ने एक से बढ़कर एक मनोहरी भजन सुनाकर अपना लोहा मनवाया |
हालांकि भगवती जागरण में बिहार से चलकर आएं वीरसेन सूफी ने भी अपनी भजन की प्रस्तुति से जलवा बिखेर दिया | इस दौरान जागरण प्रोग्राम में एंकर अरशद राज ने एक से बढ़कर एक शेरो शायरी सुनाकर दर्शकों का मन मोह लिया। जबकी जागरण कर कार्यक्रम के बीच बीच में होने वाले शिव पार्वती राधा कृष्ण मां काली के रूप में श्रद्धांजलिओं को दिखाएं गए झांकीओ के साथ श्रद्धालुओं में सेल्फी लेने की होड़ लगी रही।
इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पडरौना शिवकुमारी देवी,संतोष जायसवाल,अभिषेक मद्धेशिया,बंटी मद्धेशिया,सुबाष जायसवाल,जयप्रकाश चौरसिया, प्रीतम साहा,सुरेंद्र चौरसिया,मनोज मद्धेशिया,किशन जायसवाल, गोबिन्द मद्धेशिया समेत आदि लोग मौजूद रहे।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।