Home उत्तर प्रदेश थाना मोहनगंज पुलिस द्वारा 60 ली०(ओ०पी०) व 127 शीशी भरी हुई अपमिश्रित...

थाना मोहनगंज पुलिस द्वारा 60 ली०(ओ०पी०) व 127 शीशी भरी हुई अपमिश्रित शराब अभियुक्त गिरफ्तार

1
0

[object Promise]

अमेठी । पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक बी०सी० दूबे के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी तिलोई राजकुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में अवैध शराब के विक्रय एवं निष्कर्षण के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में धीरेन्द्र कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन में उ0नि0 हरिवंश कुमार मय हमराही फ़ोर्स के दिनांक 23/24.11.18 को मेला बारधर्मे में देखभाल क्षेत्र/भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम फत्तेपुर के शिवशंकर अवस्थी उर्फ गुड्डू अवस्थी अपने मकान में अवैध मिलावटी शराब बनाकर बेचते है |

इस सूचना पर मय हमराही फ़ोर्स के ग्रा0 फत्तेपुर थाना मोहनगंज पहुचकर शिवशंकर अवस्थी उर्फ गुड्डू अवस्थी को उसके मकान से समय करीब 01:45 बजे रात्रि पकड़ लिया गया |

तलाशी से उसके मकान से अवैध मिलावटी शराब व ओ०पी० केमिकल आदि बरामद हुआ | पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि ओ0पी0/केमिकल में पानी व कलर मिलाकर अल्कोहल मीटर से तीव्रता नापकर खाली शीशी में भरकर स्वयं द्वारा बनायी हुई शराब बेचता था तथा बनायी हुई शराब को असली दिखाने के लिये उस पर फर्जी बना हुआ बारकोड व फर्जी छपा हुआ कम्पनी का रैपर शीशीयों पर लगाकर बेचता था । बरामदगी व कृत कार्यवाही का विवरण निम्न है –
गिरफ्तार किये गयेअभियुक्तों का नाम व पता-
शिवशंकर अवस्थी उर्फ गुड्डू अवस्थी पुत्र स्व0 रामउजागर अवस्थी नि0ग्रा0 फत्तेपुर थाना मोहनगंज अमेठी |

बरामदगी विवरण-

i. 60 ली0 अलग-2 गैलन में ओ0पी0/केमिकल
ii. 127 पौवा निर्मित अवैध शराब
iii. एक डिब्बा रंग का भरा हुआ व 05 खाली
iv. 50 शीशी (पौवा) खाली प्लास्टिक की व ढक्कन 1596
v. क्यू.आर.बार कोड स्लिप 10 अदद
vi. कीप एक अदद
vii. एल्कोहल मीटर 01 अदद
viii. रेपर 740, 50 अदद गत्ता
ix. खाली गैलन प्लास्टिक क्षमता 50 लीटर
पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-
मु0अ0सं0 420/18 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 272 भादवि व 60/63 आबकारी एक्ट थाना मोहनगंज जनपद अमेठी|

गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम –

1.उ०नि०श्री हरिवंश कुमार थाना मोहनगंज, अमेठी |
2. उ०नि० श्री सत्य प्रकाश थाना मोहनगंज, अमेठी |
3. हे0का0 अरूण कुमार तिवारी थाना मोहनगंज, अमेठी |
4. का0 विजय सिंह थाना मोहनगंज, अमेठी |
5. का0 नरेन्द्र यादव थाना मोहनगंज, अमेठी |
6. म0का0 रूपा पटेल थाना मोहनगंज, अमेठी |

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।