Home राष्ट्रीय टोक्यो ओलंपिक में 30 जुलाई यानी आज का दिन भारत के लिए...

टोक्यो ओलंपिक में 30 जुलाई यानी आज का दिन भारत के लिए खासा अहम है

3
0

टोक्यो ओलंपिक में 30 जुलाई भारत के लिए खासा अहम है. बॉक्सिंग में लवलीना बोरगोहेन, बैडमिंटन में पीवी सिंधु और तीरंदाजी में दीपिका कुमारी चुनौती पेश करेंगी. लवलीना और सिंधु को क्वार्टर फाइनल मैच खेलना है. अगर लवलीना यह बाउट जीत जाती हैं तो एमसी मेरीकॉम के बाद ओलिंपिक मेडल पक्का करने वाली भारत की सिर्फ दूसरी महिला मुक्केबाज बन जाएंगी. सिंधु के सामने जापान की अकाने यामागूची की कड़ी चुनौती है. वहीं, दीपिका कुमारी से मेडल की उम्मीद होगी. महिला तीरंदाजी में प्री क्वार्टर से लेकर फाइनल तक के मैच शुक्रवार को ही खेले जाएंगे. तो चलिए जान लेते हैं 30 जुलाई को भारतीय खिलाड़ियों का पूरा शेड्यूल. 

गोल्फ
सुबह 04:00 बजे: अनिर्बान लाहिड़ी और उदयन माने, पुरुषों का व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले
निशानेबाजी
सुबह 05:30 बजे: राही सरनोबत और मनु भाकर, महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल क्वालिफिकेशन रैपिड
सुबह 10.30 बजे: महिलाओं का 25 मीटर पिस्टल फाइनल
तीरंदाजी
सुबह 06.17 बजे: दीपिका कुमारी बनाम सेनिया पेरोवा (रूसी ओलंपिक समिति), महिला व्यक्तिगत प्री-क्वार्टर फाइनल मैच
सुबह 11:15 बजे से: क्वार्टर फाइनल मुकाबले
दोपहर 12:15 बजे से: सेमीफाइनल मुकाबले
दोपहर 12:15 बजे से: सेमीफाइनल मुकाबले
दोपहर 01:00 बजे: ब्रॉन्ज मेडल मैच
दोपहर 01:15 बजे: गोल्ड मेडल मैच
एथलेटिक्स
सुबह 06:17 बजे: अविनाश साबले, पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज, पहला राउंड हीट 2
सुबह 08:45 बजे: एमपी जाबीर, पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़, पहला राउंड हीट 5
सुबह 08:45 बजे: दुती चंद, महिलाओं की 100 मीटर, पहला राउंड हीट
शाम 04:42 बजे: मिश्रित चार गुणा 400 मीटर रिले दौड़, पहला राउंड हीट 2
हॉकी
सुबह 08:15 बजे: भारत बनाम आयरलैंड, महिला पूल-ए मैच
दोपहर 03:00 बजे: भारत बनाम जापान, पुरुष पूल-ए मैच
बैडमिंटन
दोपहर 01:15 बजे: पीवी सिंधु बनाम अकाने यामागुची (जापान), महिला एकल क्वार्टर फाइनल
घुड़सवारी
दोपहर 02:00 बजे: फौवाद मिर्जा

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।