Home व्यापार Fitch ने फिर नहीं बदली भारत की रेटिंग, 12 साल से एक...

Fitch ने फिर नहीं बदली भारत की रेटिंग, 12 साल से एक ही स्तर पर बरकरार

2
0

[object Promise]

नई दिल्लीः दुनिया की जानी-मानी रेटिंग एजेंसी फिच ने आर्थिक मोर्चे पर मोदी सरकार को झटका दिया है। फिच ने भारत की रेटिंग में इस साल भी बदलाव नहीं किया है। एजेंसी ने भारत को BBB- रेटिंग दी है। फिच ने भारत की सोवेरन रेटिंग लगातार 12वें साल बरकरार रखी है।

GST की तारीफ की
फिच ने भारत का आउटलुक स्टेबल बताया है और जीएसटी लागू करने की तारीफ भी की है। बयान में कहा है कि जीएसटी से मध्यम अवधि में ग्रोथ आएगी। फिच ने वित्त वर्ष 2019 के लिए भारत की विकास दर 7.3 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है। एजेंसी ने कहा है कि वित्त वर्ष 2020 में भारत 7.5 फीसदी की दर से विकास करेगा। नोटबंदी और जीएसटी का असर अब खत्म हो गया है।

भारत की राजकोषिय स्थिति कमजोर 
फिच ने कहा है भारत ने वर्ल्ड बैंक की आसान कारोबार की सूची में 30 स्थान की छलांग लगाई है। भारत के पास अपनी स्थिति मजबूत करने की बहुत क्षमता है। हालांकि अभी भी उसकी रैंकिंग BBB और BB के नीचे है। एजेंसी ने चिंता जताई है कि भारत की राजकोषिय स्थिति कमजोर है। ये ही भारत की रेटिंग में सबसे बड़ा रोड़ा है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।