Home राजनीति Loksabha election: दूसरे चरण का चुनाव आज, इन दिग्गजों की बदलेगी किस्मत

Loksabha election: दूसरे चरण का चुनाव आज, इन दिग्गजों की बदलेगी किस्मत

3
0
Loksabha election: दूसरे चरण का चुनाव आज, इन दिग्गजों की बदलेगी किस्मत

 Loksabha election: 26 अप्रैल यानी आज सुबह सात बजे से लोकसभा के दूसरे चरण के लिए वोटिंग आरम्भ हो गई है। जनता के बीच खूब जोश देखने को मिल रहा है। लोग अपने-अपने जनप्रतिनिधि के पक्ष में मतदान करने के लिए निकल चुके हैं। बूथ पर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं। दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान हो रहा है। आज के रण में कई बड़े दिग्गज मैदान में उतरे हैं।

आज दूसरे चरण में कुल 1.67 लाख पोलिंग स्टेशन पर 15.88 करोड़ मतदाता मतदान होगा। इनमें 8.08 करोड़ पुरुष, 7.8 करोड़ महिलाएं और 5929 थंर्ड जेंडर वोटर हैं।

जानें किन 13 राज्यों में हो रहा मतदान:

असम, बिहार, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, राजस्थान, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर

राज्यों की सीटों के नाम:

असम (5 सीटें): करीमगंज, सिलचर, दर्रांग-उदलगुड़ी, डिफू, नागांव

बिहार (5 सीटें): किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, बांका

छत्तीसगढ़ (3 सीटें): राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर

जम्मू और कश्मीर (1 सीट) : जम्मू

कर्नाटक (14 सीटें) : उडुपी चिकमंगलूर, हासन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्ग, तुमकुर, मांड्या, मैसूर, चामराजनगर, बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु उत्तर, बेंगलुरू मध्य, बेंगलुरु दक्षिण, चिकबल्लापुर, कोलार

केरल (20 सीटें): कासरगोड़, कन्नूर, वडाकरा, वायनाड, कोझिकोड, मल्लापुरमस पालक्काड, पोन्नानी, अलातुर, त्रिशूर, चालकुड़ी, एर्नाकुलम, इद्दुक्की, कोट्टयम, अलापुज़ा, मावेलिक्करा, पत्थनमतिट्टा, कोल्लम, अत्तिगुल, तिरुवनंतपुरम (सभी सीटों पर चुनाव)

मध्यप्रदेश (7 सीटें): टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रेवा, होशंगाबाद, बेतूल

महाराष्ट्र (8 सीटें): बुलढाणा, अकोला, अमरावती, वरधा, यवतमाल-वाशिम, हिंगोली, नांदेड़, परभणी

मणिपुर: आउटर मणिपुर

राजस्थान (13 सीटें) : टोंक-सवई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा, झालावर-बारण

त्रिपुरा (1 सीट): त्रिपुरा पूर्व

उत्तर प्रदेश (8 आठ सीटें): अमरोहा, मेरठ, बागपत, ग़ाज़ियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा

पश्चिम बंगाल (3 सीटें): दार्जिलिंग, रायगंज और बालूरघाट

ये दिग्गज हैं मैदान में:

राहुल गांधी
ओम बिड़ला
शशि थरूर
हेमा मालिनी
अरुण गोविल
भूपेश बघेल
तेजस्वी सूर्या
पप्पू यादव
रविंद्र सिंह भाटी
वैभव गहलोत

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।