Home उत्तर प्रदेश कुशीनगर में‘रन फॉर यूनिटी’के तहत पडरौना में दौड़ते रहे भाजपा के मंत्री...

कुशीनगर में‘रन फॉर यूनिटी’के तहत पडरौना में दौड़ते रहे भाजपा के मंत्री व सांसद,फरियादियों से मिलना मुनासिब तक नहीं समझे ?

3
0

कुशीनगर में‘रन फॉर यूनिटी’के तहत पडरौना में दौड़ते रहे भाजपा के मंत्री व सांसद,फरियादियों से मिलना मुनासिब तक नहीं समझे ?
रिपोर्ट उपेंद्र कुशवाहा

पडरौना,कुशीनगर : देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144 वीं जयंती के मौके पर‘रन फॉर यूनिटी’के तहत भाजपा कार्यकर्ता और नेता राष्ट्रीय एकता का संदेश लेकर गुरुवार को पडरौना शहर से सटे सिधुआ बाजार तक की सड़कों पर दौड़े। सांसद बिजय कुमार दुबे,विधायक और कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने नगर के सुभाष चौक से इस दौड़ को रवाना किया। इस दौरान इस कार्यक्रम के बीच मंत्री के पडरौना शहर देहात में आने के कार्यक्रम के बीच मंत्री स्वामी प्रसाद मोर्या से आस लगाए फरियादियों को निराश हाथ लगी।

ऐसे में भले ही इस कार्यक्रम के दौरान मंत्री स्वामी प्रसाद मोर्या पडरौना शहर से लेकर सिधुआ बाजार तक दौड़ते रहे लेकिन फरियादियों से मिलने तक का मुनासिब नहीं समझा । गौरतलब हो कि सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर गुरुवार को देश भर में‘रन फॉर यूनिटी’का आयोजन किया गया। विभिन्न संगठनों,दलों और खेल जगत से जुड़े लोगों ने इसमें हिस्सा लिया।

भाजपा कार्यकर्ता,दौड़ लगाते हुए पडरौना नगर के कटकुइयां मोड़ से शुरू कर खिरियाटोला होते हुए परसौनीकला,मोहनपट्टी,सिधुआ स्थान के बाद सिधुआ बाजार तक पहुंच कार्यक्रम का समापन किया। इस मौके पर पडरौना नगरपालिका के अध्यक्ष बिनय जायसवाल भाजपा नगर अध्यक्ष प्रमोद शाहा,विवेकानंद शुक्ल,पूर्व ग्राम प्रधान सिधुआ मिश्रौली के पुर्व ग्राम प्रधान रामबालक दास त्यागी,प्रधान प्रतिनिधि आलोक शुक्ला,जिला पंचायत सदस्य जनार्दन कुशवाहा,राजदेव कुशवाहा,चिन्टू शुक्ला,नीरज तिवारी,विंध्यवासिनी श्रीवास्तव, आरके मौर्या,सन्तोष गुप्ता राजेश मौर्या,आनंद श्रीवास्तव,धुर्व कुशवाहा धर्मेंद्र कुशवाहा बृजेश सोनी आदि लोग शामिल रहे ।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।