Home उत्तर प्रदेश गन्ना मंत्री ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की...

गन्ना मंत्री ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की जोड़ी ने किया है प्रशंसनीय कार्य

4
0

[object Promise]

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की जोड़ी ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर भारत की अखंडता के लिए प्रशंसनीय कार्य कर इतिहास रचा है। अब वहां विकास की बात होने लगी है। जिन नौजवानों के हाथ में पत्थर होते थे वे अब पढ़ाई के बारे में गंभीर हो गए हैं। उन्होंने दिवंगत प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को याद करते हुए कहा कि जिन बातों को वह करते थे, योगी सरकार उन्हीं पर अमल कर रही है।

यूपी के गन्ना मंत्री सुरेश राणा सोमवार यहां एसपीआरसी डिग्री कॉलेज परिसर में आयोजित बीजेपी एक जन जागरण अभियान अंतर्गत आयोजित गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने से कश्मीर में केवल 3 परिवार परेशान हैं, बाकी सब प्रदेश में विकास की बयार बहाने में सहयोग कर रहे हैं।

गन्ना मंत्री ने कहा, ‘बीएसपी ने अपने शासनकाल में 19 चीनी मिलें भेजी तो एसपी ने 10 चीनी मिलें बंद कराई। योगी सरकार बंद चीनी मिलों को चलाने में लगी है। रमाला सहकारी चीनी मिल का 400 करोड़ पर खर्च कर विस्तारीकरण किया गया है। 27 मेगावाट बिजली का उत्पादन भी होगा। मिल का उद्घाटन मुख्यमंत्री करेंगे। इस साल अब तक 74 करोड़ कृपया गन्ना मूल्य भुगतान कराया गया है।’

बागपत सहकारी चीनी मिल विस्तारीकरण की मांग पर कहा नैशनल शुगर फेडरेशन से 10 करोड़ रुपये लोन दिलवाकर मशीनों की पर्याप्त मरम्मत कराई गई है, जिससे गन्ना पेराई निर्विघन रूप से संभव हो सकेगी। बागपत जैसी 1250 टीडीएस पेराई क्षमता वाली 6 चीनी मिलों की पेराई क्षमता बढ़ाने का ब्लू प्रिंट तैयार किया जा रहा है। शीघ्र ही इस पर भी काम होगा।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।