Home उत्तर प्रदेश पीलीभीत कलीनगर क्षेत्र में उन्मादी हाथी को खदेड़ने के लिए कोलकाता से...

पीलीभीत कलीनगर क्षेत्र में उन्मादी हाथी को खदेड़ने के लिए कोलकाता से आई एक्सपर्ट टीम

3
0

[object Promise]

पीलीभीत कलीनगर क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से  हाथियों ने आकर अपना डेरा जमा लिया है और ये हाथी काफी उन्माद कर रहे है क्षेत्र में जिससे क्षेत्र के लोगों में काफी दहशत व्याप्त है जिसको देखते हुए हाथियों को पकड़ने के लिए एक्सपर्ट टीम  शुक्रवार की शाम से ही जुट गई लेकिन हाथी कब्जे में नहीं आए वह शारदा नदी की एक धार सुतिया नदी को पार कर झाड़ियों में पहुंच गया देर शाम हाथी नदी की दोनों धारों को पारकर टाटर गंज होते हुए संपूर्णानगर वन रेंज  पहुंच गया रामपुर से  ट्रैक लाइज कर गुरुवार की शाम पीलीभीत टाइगर रिजर्व के कंपार्टमेंट 96 में छोड़े गए दोनों हाथी एक दूसरे से बिछड़ गए l

[object Promise]
पीलीभीत कलीनगर क्षेत्र में उन्मादी हाथी को खदेड़ने के लिए कोलकाता से आई एक्सपर्ट टीम

हाथी रामनगरा के गांव मटिया लालपुर में उत्पात मचाने लगा इसे खदेड़ने के लिए 11 सदस्य एक्सपर्ट टीम पहुंची और हाथी की घेराबंदी शुरू कर दी टीम के प्रयास से हाथी बराई रेंज के बिजोरिया  खुर्द कला मैं पहुंच गया और गन्ने के खेत में जाकर छिप गया काफी प्रयास के बाद हाथी खेत में ही रुका रहा हाथी को खदेड़ने में पस्त टीम आधी रात के बाद वापस गांव में लौट आई शनिवार तड़के टीम ने फिर हाथी को खदेड़ ना शुरू कर दिया इससे वह शारदा नदी की एक धार को पारकर झाड़ियों में पहुंच गया बताते हैं कि यहां पर सुतिया नदी के नाम से दो धार हाथी पार कर चुका है l

 

जबकि दूसरी धार इस तरफ है टीम भी उसके पीछे पहुंच गई हाथी नदी की दोनों धाराओं को पार कर टाटर गंज होते हुए संपूर्णानगर वन रेंज में पहुंच गया टीम की माने तो अब यह हाथी नेपाल सेंचुरी में पहुंच जाएगा हाथी को खदेड़ने के बाद टीम वापस लौट आई इस मौके पर टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर डॉक्टर एच राजा मोहन पूरनपुर एसडीओ प्रवीण खरे बराही रेंजर वजीर हसन वन दरोगा नवनीत सिंह यादव एसपी वर्मा शेर सिंह कोलकाता एक्सपर्ट टीम के हेड आशीष मंडल सहित कई कर्मचारी और अधिकारी शामिल रहे

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।