Home उत्तर प्रदेश पीलीभीत जिला अधिकारी द्वारा किया गया गौशालाओं का निरीक्षण कार्य मे तेजी...

पीलीभीत जिला अधिकारी द्वारा किया गया गौशालाओं का निरीक्षण कार्य मे तेजी लाने के दिए आदेश

2
0

पीलीभीत जिला अधिकारी द्वारा किया गया गौशालाओं का निरीक्षण कार्य मे तेजी लाने के दिए आदेश

पीलीभीत जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव द्वारा आज गौ संरक्षण हेतु निर्माणाधीन कलीनगर गौशाला, परशुरामपुर गौशाला माधौटांडा, सिंहपुर गौशाला का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कलीनगर में निर्माणाधीन कान्हा गौशाला में चल रहे निर्माण कार्यों को निरीक्षण के दौरान कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही साथ जिलाधिकारी द्वारा कान्हा गौशाला में पशुओं के चारे की व्यवस्था का जायजा लिया। इस सम्बन्ध में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी गौशाला में पशुओं हेतु भूसे की पर्याप्त भण्डारण सुनिश्चित किया जाये, साथ ही साथ पशुओं हेतु हरे चारे की व्यवस्था की जाये।

पीलीभीत जिला अधिकारी द्वारा किया गया गौशालाओं का निरीक्षण कार्य मे तेजी लाने के दिए आदेश
पीलीभीत जिला अधिकारी द्वारा किया गया गौशालाओं का निरीक्षण कार्य मे तेजी लाने के दिए आदेश

सभी गौशालाओं में पशुओं के स्वास्थ्य की देखभाल हेतु पशु चिकित्सक प्रतिदिन गौशालाओं का भ्रमण कर पशुओं की देखभाल करें। गौशालाओं की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा माधौटांडा क्षेत्र के परशुरामपुर में बन रही गौशाला का भी निरीक्षण किया गया चल रहे निर्माण कार्य को शीघ्र ही पूर्ण करने के निर्देश देते हुये कहा कि एक सप्ताह के अन्दर कार्य पूर्ण किया जाये। इसके बाद जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों के द्वारा परशुरामपुर गौशाला में वृक्षारोपण किया गया। इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा पूरनपुर क्षेत्र में स्थित सिंहपुर गौशाला का भी निरीक्षण किया गया, चल रहे निर्माण कार्यों में टिन शेड को शीघ्र ही रखे जाने के निर्देश दिये साथ ही साथ गौशाला जिलाधिकारी सहित अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया तथा मनरेगा के तहत निर्माणाधीन तालाब का भी निरीक्षण कर सौन्र्दीयकरण कराये जाने के निर्देश दिये।

 

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी रमेश चन्द्र पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी न्यायिक  देवेन्द्र प्रताप मिश्र, परियोजना निदेशक अनिल कुमार, डीसी मनरेगा मृणाल सिंह, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद  रहे।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।