Home उत्तर प्रदेश कुशीनगर में सावन माह बकरीद के त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के...

कुशीनगर में सावन माह बकरीद के त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कसी कमर

2
0

कुशीनगर में सावन माह बकरीद के त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कसी कमर
पडरौना,कुशीनगर : सावन माह व बकरीद के को लेकर प्रशासनिक अमला सतर्क हो गया है। सावन मास का शुभारंभ 17 जुलाई से हो रहा है। सावन मास में लाखों पडरौना शहर के अलावा कुबेरस्थान ऐतिहासिक शिव मंदिर पर दर्शन-पूजन को आते हैं। सावन मांह 17 जुलाई से शुभारंभ हो जाएगा। पडरौना शहर के आसपास से नारायणी नदी से जल भरकर कुबेरस्थान मंदिर में जलाभिषेक के लिए जाने वाले लाखों श्रद्धालुओं के सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस व जिला प्रशासन के कंधों है।
इसी के मद्देनजर रविवार जिलाधिकारी डा.अनील कुमार सिंह व पुलिस कप्तान राजीव नारायण मिश्रा सहित अन्य आला अधिकारियों ने सोमवार को पडरौना कोतवाली में आयोजित रही शांति कमेटी के बैठक के दौरान उपस्थित लोगों से आपस में मिलजुल के साथ सकुशल संपन्न कराने की अपील की । सावन माह में ही पडरौना शहर से मकांवड़ियों का कुबेरस्थान मंदिर में भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए हुजूम उमड़ता है,इसको लेकर भी प्रशासनिक तैयारियां कर ली गईं हैं। इस दौरान शांति कमेटी की बैठक में जिलाधिकारी अनिल कुमार सिंह वह पुलिस कप्तान राजीव नारायण मिश्र ने संयुक्त रूप से कहा कुशीनगर जिले के विभिन्न शिव मंदिरों के अंतर्गत आने वाले के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर तैयारियां समय रहते कर ले।
डीएम व एसपी ने कुबेरस्थान शिव मंदिर के अलावा विभिन्न शिव मंदिर के अंतर्गत आने वाले भीड़ भाड़ वाले स्थानों जैसे पडरौना शहर, सहित अन्य स्थलों का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाए सावन माह शुरू होने से पूर्व की दुरुस्त कर ले। इस अवसर बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक गौरव वंशवाल,क्षेत्राधिकारी सदर  नीतेश प्रताप सिंह,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पडरौना,मिथलेश्वर कुमार राय, पीआरओ पुलिस अधीक्षक कार्यक्रम संचालक अनूप मिश्रा व अन्य लोग मौजूद रहें।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।