Home उत्तर प्रदेश पीलीभीत में नई आकस्मिक चिकित्सा सेवा एम्बुलेंस से बेहतर होंगी स्वास्थ्य सेवाएं...

पीलीभीत में नई आकस्मिक चिकित्सा सेवा एम्बुलेंस से बेहतर होंगी स्वास्थ्य सेवाएं मोबाइल यूनिट एम्बुलेंस सेवा शुरू

3
0

पीलीभीत में नई आकस्मिक चिकित्सा सेवा एम्बुलेंस से बेहतर होंगी स्वास्थ्य सेवाएं मोबाइल यूनिट एम्बुलेंस सेवा शुरू

पीलीभीत जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव एवं  विधायक सदर  संजय सिंह गंगवार द्वारा आज चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा प्राप्त 08 नई आकस्मिक चिकित्सा सेवा एम्बुलेंस डायल 108 व एक मेडिकल मोवाइल यूनिट एम्बुलेंस को हरी झण्डी दिखाकर कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया गया। जनपद को प्राप्त नई 08 आकस्मिक चिकित्सा सेवा एम्बुलेंस डायल 108 व एक मेडिकल मोवाइल यूनिट एम्बुलेंस के प्राप्त होने से जनपद की आकस्मिक चिकित्सा सेवाओं में बेहतर सुधार आयेगा। जनपद में आई मेडिकल मोवाइल यूनिट दूर दराज ग्रामीण अंचलों में अपनी सेवा प्रदान करेगी।

पीलीभीत में नई आकस्मिक चिकित्सा सेवा एम्बुलेंस से बेहतर होंगी स्वास्थ्य सेवाएं मोबाइल यूनिट एम्बुलेंस सेवा शुरू
पीलीभीत में नई आकस्मिक चिकित्सा सेवा एम्बुलेंस से बेहतर होंगी स्वास्थ्य सेवाएं मोबाइल यूनिट एम्बुलेंस सेवा शुरू

इस एम्बुलेंस में लैब व प्राथमिक चिकित्सा की समस्त सुविधाऐं उपलब्ध होगीं और यह मुफ्त स्वास्थ्य सेवाऐं ग्रामीण क्षेत्रों में दूर दूर तक पहुंचायेगी। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि मेडिकल मोवाइल यूनिट की सेवाऐं ग्राम पंचायत वार रूट चार्ट बनाकर ग्राम पंचायतों में लगने वाली बाजारों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सेवाऐं प्रदान करने हेतु उपलब्ध रहेगी और साथ ही साथ प्रतिदिन इसकी माॅनटीरिंग की जाये जिससे अधिक से अधिक लोगों को सेवा प्रदान की जा सके।इसके साथ ही साथ जिलाधिकारी ने आकस्मिक चिकित्सा सेवा एम्बुलेंस डायल 108 के सम्बन्ध में निर्देश देते हुये कहा कि जनपद में सभी डायल 108 एम्बुलेंस थानों के सापेक्ष लगाई जाये।

इस प्रकार सभी थानों के पास डायल 108 एम्बुलेंस सेवा व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पास तैनात की जाये और वहीं से आकस्मिक सेवाऐं प्रदान की जायेगीं। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सीमा अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी  देवेन्द्र प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी श्री अतुल सिंह, जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह टोनी, जिला एम्बुलेंस प्रभारी  सौरभ सिंह, सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।