Home उत्तर प्रदेश जिला योजना समिति की तैयारियों को लेकर डीएम ने की बैठक।

जिला योजना समिति की तैयारियों को लेकर डीएम ने की बैठक।

3
0

जिला योजना समिति की तैयारियों को लेकर डीएम ने की बैठक।

रिपोर्ट:सैय्यद मकसूदुल हसन

अमेठी।। जिलाधिकारी डॉ राम मनोहर मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना समिति की तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान उन्होंने सभी विभागों की वित्तीय वर्ष 2019-20 की कार्य योजना की समीक्षा किया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग वित्तीय वर्ष 2018-19 की अपेक्षा 2019-20 में अधिक बजट आवंटन की मांग करें, जिसमें जिले के निर्माण कार्य, पेंशन, पेयजल, सिंचाई, सड़क, शिक्षा आदि कार्य शामिल हो। डीएम ने कहा कि आगामी दिनों में जिला योजना की बैठक प्रस्तावित है, इसके लिए सभी विभाग अपनी-अपनी कार्ययोजना तैयार कर लें तथा जो वित्तीय वर्ष 2018-19 में बजट प्राप्त हुआ है, उसमें अभी तक कितने कार्य कराए गए हैं उसका भी विवरण रखेंगे।

जिला योजना समिति की तैयारियों को लेकर डीएम ने की बैठक।

उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी व माननीय सांसद जी अमेठी के विकास को लेकर काफी संवेदनशील हैं इसलिए निर्माण कार्यों से लेकर जनता को मिलने वाली सुविधाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने शादी अनुदान, पेंशन, छात्रवृत्ति में वित्तीय वर्ष में अधिक बजट डिमांड करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ, अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरएम श्रीवास्तव, प्रभागीय वनाधिकारी यूपी सिंह, परियोजना निदेशक आशुतोष दुबे सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।