Home उत्तर प्रदेश थाना गौरीगंज पुलिस द्वारा दिनांक 19.06.2019 को हुई हत्या की घटना में...

थाना गौरीगंज पुलिस द्वारा दिनांक 19.06.2019 को हुई हत्या की घटना में शामिल 04 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार व 01 अदद छुरा (आला क़त्ल) बरामद।

3
0

थाना गौरीगंज पुलिस द्वारा दिनांक 19.06.2019 को हुई हत्या की घटना में शामिल 04 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार व 01 अदद छुरा (आला क़त्ल) बरामद।

रिपोर्ट:सैय्यद मकसूदुल हसन

अमेठी।। वादी अयूब पुत्र अब्दुल गफ्फार नि0 कटरा लालगंज चिकमण्डी थाना गौरीगंज जनपद अमेठी द्वारा थाना गौरीगंज में दिनांक 19.06.2019 को दी गई तहरीर पर अपने पुत्र हसनैन की हत्या के सम्बन्ध में मु०अ०स० 277/19 धारा 302,504,506 भादवि बनाम मुंशीर पुत्र जलील व 03 अन्य निवासी उपरोक्त पंजीकृत किया गया था । जिसके शीघ्र खुलासे हेतु पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री राजेश कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक श्री दयाराम द्वारा क्षेत्राधिकारी गौरीगंज व थानाध्यक्ष गौरीगंज को कड़े निर्देश निर्गत किये गये थे । जिस क्रम में दिनांक 24.06.2019 को प्रमोद कुमार पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना गौरीगंज मय हमराह तलाश वांछित/वारण्टी क्षेत्र में मौजूद थे । मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मुकदमा उपरोक्त से संबन्धित अभियुक्त मुंशीर आदि ग्राम जेठू मवई मोड़ के सामने सुल्तानपुर रोड पर कहीं जाने की फिराक में खड़े हैं।

थाना गौरीगंज पुलिस द्वारा दिनांक 19.06.2019 को हुई हत्या की घटना में शामिल 04 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार व 01 अदद छुरा (आला क़त्ल) बरामद।

इस सूचना पर ग्राम जेठू मवई मोड़ के पास पहुँचकर वहाँ खड़े 04 व्यक्तियों को घेर कर आवश्यक बल प्रयोग कर समय करीब 05:40 बजे सुबह पकड़ लिया गया । पूछने पर एक ने अपना नाम मुँशीर,दूसरे ने जैनुल, तीसरे ने इश्तियाक तथा चौथे ने जलील बताया । कड़ाई से पूछने पर अपना जुर्म स्वीकार किया । अभियुक्त मुंशीर की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 01 अदद छुरा (आला कत्ल) हाजी रहीम बक्श के नवनिर्मित अहाता के पास स्थित ट्रांसफार्मर के बगल झाडियों से बरामद हुआ । पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही व बरामदगी का विवरण निम्न है-
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
1. मुंशीर पुत्र जलील
2. जैनुल पुत्र जलील
3. इश्तियाक पुत्र जैनुल
4. जलील पुत्र हाजी रमजान निवासीगण कटरा लालगंज चिकमण्डी थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।
बरामदगी
घटना में प्रयुक्त 01 अदद छुरा (आला क़त्ल) |
पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही
मु०अ०स० 277/19 धारा 302,504,506,34 भादवि थाना गौरीगंज जनपद अमेठी |
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. प्रमोद कुमार पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना गौरीगंज अमेठी ।
2. उ0नि0 शत्रुघन यादव थाना गौरीगंज अमेठी ।
3. का0 अखिलेश थाना गौरीगंज अमेठी ।
4. का0 देवव्रत थाना गौरीगंज अमेठी ।
5. का0 अमरजीत थाना गौरीगंज अमेठी ।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।