Home उत्तर प्रदेश Kushinagar news : पानी से भरेे अंडरपास में फंसी वाहन,बाल-बाल बचे स्कूली...

Kushinagar news : पानी से भरेे अंडरपास में फंसी वाहन,बाल-बाल बचे स्कूली बच्चे

2
0

Kushinagar news : पानी से भरेे अंडरपास में फंसी वाहन,बाल-बाल बचे स्कूली बच्चे
पडरौना,कुशीनगर :  जिले के परोरहा गांव में बने रेलवे के अंडरपास में सोमवार की सुबह स्कूली बच्चों से भरी एक गाड़ी फंस गई। अंडरपास में पानी भरा होने के कारण आधा दर्जन बच्चे डूबने लगे। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह बच्चों को बाहर निकाला और चालक को बंधक बना लिया। बाद में पहुंची पुलिस ने चालक को अपने कब्जे में ले लिया। इस घटना को लेकर घंटों अफरा-तफरी मची रही। कप्तानगंज के एनएएस इंटरनेशनल हाईस्कूल की मैजिक गाड़ी सोमवार की सुबह रामकोला क्षेत्र के सपहा महतो व सपहा खुर्द से एक दर्जन बच्चों को बिठाकर रवाना हुई।
Kushinagar news : पानी से भरेे अंडरपास में फंसी वाहन,बाल-बाल बचे स्कूली बच्चे
Kushinagar news : पानी से भरेे अंडरपास में फंसी वाहन,बाल-बाल बचे स्कूली बच्चे

रास्ते में और कुछ बच्चे गाड़ी में सवार हुए। लोगों के अनुसार जब चालक परोरहा गांव के पास पहुंचा तो वहां एक रिटायर्ड कर्मचारी के दरवाजे पर प्रधान दिनेश कुमार सहित बैठे अन्य लोगों ने अंडरपास में पानी अधिक होने के कारण उधर से जाने को मना किया। लेकिन चालक नहीं माना और गाड़ी लेकर अंडरपास में घुस गया। अंडरपास में अधिक पानी होने के कारण गाड़ी उसी में फंसकर बंद हो गई। गाड़ी बंद होते ही बच्चे चिल्लाने लगे।
Kushinagar news : पानी से भरेे अंडरपास में फंसी वाहन,बाल-बाल बचे स्कूली बच्चे
Kushinagar news : पानी से भरेे अंडरपास में फंसी वाहन,बाल-बाल बचे स्कूली बच्चे

कुछ बड़े बच्चे तो निकलने लगे लेकिन नौ बच्चे पानी में ही डूबने-उतराने लगे। इसी बीच रिटायर्ड कर्मचारी के दरवाजे पर बैठे लोग आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और सभी बच्चों को सकुशल बाहर निकाला। लोगों ने चालक को जबरन वहीं बिठा लिया और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को अपने कब्जे में ले लिया। एसडीएम कप्तानगंज अनवर फारुकी सूचना मिलने पर गांव पहुंच गए, जबकि शिक्षा विभाग के लोग भी जांच-पड़ताल शुरू कर दिए।
Kushinagar news : पानी से भरेे अंडरपास में फंसी वाहन,बाल-बाल बचे स्कूली बच्चे
Kushinagar news : पानी से भरेे अंडरपास में फंसी वाहन,बाल-बाल बचे स्कूली बच्चे

बच्चों की चीख-पुकार से मची अफरा-तफरी
पानी भरे अंडरपास में स्कूली गाड़ी फंसते ही बच्चों की चीख-पुकार मच गई। जो जिधर था, मौके की ओर भागने लगा। बच्चों के अभिभावक भी मौके पर पहुंच गए। काफी देर तक बच्चे खुद को संभाल नहीं पा रहे थे और अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।