Home व्यापार 1 मिनट में बिक गए 100 करोड़ रुपये से ज्यादा के OnePlus...

1 मिनट में बिक गए 100 करोड़ रुपये से ज्यादा के OnePlus फोन

4
0

[object Promise]

नई दिल्ली। वनप्लस के नए स्मार्टफोन्स को जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला है। OnePlus 8 सीरीज के स्मार्टफोन्स की आज (17 अप्रैल) हुई सेल में सिर्फ 1 मिनट में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा के फोन बिक गए। चीन में हुई सेल में बेस और OnePlus 8 Pro वेरियंट को शामिल किया गया। चीन में OnePlus 8 सीरीज के स्मार्टफोन्स की सेल 1 मिनट में 100 मिलियन युआन (करीब 109 करोड़ रुपये) से अधिक रही। चीन में OnePlus 8 सीरीज के स्मार्टफोन्स की कीमत 3,999 युआन (करीब 43,200 रुपये) से शुरू है और वनप्लस के लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन को शानदार सफलता मिली है।

OnePlus 8 सीरीज के स्मार्टफोन्स की कीमत
17 अप्रैल को हुई सेल में 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले OnePlus 8 को शामिल किया गया, जिसकी कीमत 3,999 युआन (करीब 43,200 रुपये) है। इसके अलावा, 12जीबी रैम औरर 256जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 4,599 युआन (करीब 49,700 रुपये) है। जबकि 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले OnePlus 8 Pro की कीमत 5,399 युआन (करीब 58,300 रुपये) है। जबकि 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 5,999 युआन (करीब 64,800 रुपये) है।

 सेल में बिके 20,000 से ज्यादा फोन
वनप्लस 8 सीरीज स्मार्टफोन्स की सेल्स में चीन के सभी प्रमुख प्लैटफॉर्म्स के सेल्स डेटा को शामिल किया गया है। इसमें ऑफलाइन फिजिकल स्टोर्स, कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट, ई-कॉमर्स और रिटेलिंग प्लैटफॉर्म शामिल हैं। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि वनप्लस ने इस सेल में करीब 20,000 यूनिट्स की बिक्री की है। कंपनी ने OnePlus 8 सीरीज के स्मार्टफोन्स को एक ऑनलाइन इवेंट में लॉन्च किया है। कंपनी ने अभी भारतीय बाजार में इन स्मार्टफोन्स की कीमतों का खुलासा नहीं किया है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।