Home व्यापार राजस्थान छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी के मंत्री और पुलिस के बीच...

राजस्थान छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी के मंत्री और पुलिस के बीच दो टूक

5
0

डेस्क।राजस्थान में छात्र संघ चुनाव का सिलसिला और सियासत दोनो ही जारी है। इस कड़ी में मंगलवार को राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर में नामांकन वापसी पर जमकर हंगामा भी हुआ। जहाँ स्क्रूटनी कमेटी ने एबीवीपी (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्) के महासचिव और उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के नामांकन खारिज कर दिए।

वहीं इस बात से नाराज एबीवीपी के उम्मीदवार और कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा भी किया। कार्यकर्ता और उम्मीदवार मुख्य चुनाव अधिकारी के कक्ष में भी इस बात को लेकर पहुंच गए।

प्रत्याशियों के नामांकन खारिज होने की बात पर हंगामा इतना बढ़ा कि एवीबीपी के राष्ट्रीय मंत्री होशियार मीणा मुख्य चुनाव अधिकारी हर्ष द्विवेदी को मारने के लिए उनके ऑफिस में दौड़े। पर समय रहते ही पुलिस ने उन्हें रोक लिया।

मीडिया की खबरों के अनुसार एबीवीपी के महासचिव पद के उम्मीदवार अरविंद झा ने अदालत के नियमों के विपरीत नामांकन भरा था। साथ ही उपाध्यक्ष पद के लिए साक्षी ने भी गलत दस्तावेज की पेशकश की थी। ऐसे में दोनों प्रत्याशियों का नामांकन खारिज कर दिया गया है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि छात्रसंघ चुनावों में एनएसयूआई से रितु बराला, एबीवीपी से नरेंद्र यादव और एसएफआई से राजेंद्र कुमार गोरा ने नामांकन भरा है। वहीं एनएसयूआई के बागी मंत्री मुरारीलाल मीणा की बेटी निहारिका जोरवाल ने भी इसके लिए नामांकन दाखिल किया है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।