Home व्यापार बिक जायेगी एक और सरकारी कम्पनी, निवेशकों ने जताई रुचि

बिक जायेगी एक और सरकारी कम्पनी, निवेशकों ने जताई रुचि

3
0

Business:- सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग के सचिव दीपक से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार फेरो स्क्रेप निगम लिमिटेड (FSNL) को बेचने की तैयारी में है। जिसे खरीदने के लिए कई लोगो ने रुचि जताई है। DIPAM के ट्वीट के अनुसार स्टील मंत्रालय को एमएसटीसी लिमिटेड ( MSTC Ltd) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड (FSNL) के स्ट्रैटेजिक विनिवेश के लिए कई अभिव्यक्तियां (EOI) मिली हैं। 

वही सरकार ने स्ट्रैटेजिक बिक्री में एमएसटीसी लिमिटेड के माध्यम से एफएसएनएल की सम्पूर्ण हिस्सदारी बेचने का निर्णय लिया है। यह एक मिनी रत्न कम्पनी है। जो की मुनाफे वाली कम्पनी है। आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने अक्टूबर 2016 में रणनीतिक विनिवेश और प्रबंधन नियंत्रण के हस्तांतरण के माध्यम से एफएसएनएल में एमएसटीसी के माध्यम से आयोजित संपूर्ण इक्विटी शेयरधारिता के विनिवेश को ‘सैद्धांतिक’ मंजूरी दे दी थी।
जानकारी के लिए बता दें FSNL के निजीकरण के लिए बोलियां जमा करने की अंतिम तारीख 6 जून थी। पहले यह तारीख 5 मई 2022 थी। बाद में सरकार ने बोलियां जमा करने की तारीख को बढ़ाई थी। बता दें कि सरकार ने FY2023 के लिए 65,000 करोड़ रुपये का विनिवेश टारगेट तय किया है। इस कम्पनी के भारत मे 9 स्टील प्लांट हैं। कंपनी अलग-अलग स्टील प्लांट में लोहे और स्टील बनाने के दौरान पैदा स्लैग और कचरे से स्क्रैप की वसूली और प्रोसेसिंग में माहिर हैं।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।