Home व्यापार Bihar Assembly: विधानसभा अध्यक्ष ने पेश किया बड़ा दावा

Bihar Assembly: विधानसभा अध्यक्ष ने पेश किया बड़ा दावा

4
0

Bihar Assembly: मंगलवार को बिहार में विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने इस्तीफा देने से साफ इनकार कर दिया है। नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार ने विश्वास मत से एक दिन पहले भारतीय जनता पार्टी के विजय कुमार सिन्हा ने स्पीकर के पद से इस्तीफा देने से मना कर दिया है। साथ ही उन्होंने मंगलवार (23 अगस्त) को कहा कि वो बुधवार के सत्र की अध्यक्षता भी करेंगे। बता दें कि 9 अगस्त को आरजेडी ने अविश्वास प्रस्ताव भी भेजा था जिसके बाद उनके इस्तीफा देने की अटकलें लगाई जाने लगीं हैं। 

 

पर ऐसी कोई संभावना नहीं दिखाई दे रही है कि विजय कुमार सिन्हा अविश्वास प्रस्ताव का सामना करेंगें क्योंकि बीजेपी की हार इस अविश्वास प्रस्ताव में पहले से ही तय मानी जा रही है। बता दें कि महागठबंधन को 243 सदस्यों की विधानसभा में 164 विधायकों के समर्थन के रूप में देखा जाता है। 

वहीं सिन्हा ने मंगलवार को यह भी कहा कि वह अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे क्योंकि आरजेडी विधायकों ने अविश्वास मत का उचित प्रारूप 9 अगस्त को नहीं दिया था पर उन्होंने 10 अगस्त को सही तरीके से अविश्वास मत को भेजा था।

उन्होंने नियमों का जिक्र करते हुए यह भी कहा कि इस प्रस्ताव पर विचार किए जाने के दिन और विश्वास मत के दिन को छोड़कर 14 दिनों का अंतराल होना ही चाहिए। 

इस प्रकार यदि सिन्हा बुधवार को अध्यक्ष के पद से इस्तीफा नहीं देते हैं तो उन्हें विश्वास मत के लिए बुलाए गए दो दिवसीय विशेष सत्र में गुरुवार को ही अविश्वास प्रस्ताव का सामना भी करना पड़ सकता है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।