Home व्यापार ट्वीटर डील से पीछे हटेंगे एलन मस्क

ट्वीटर डील से पीछे हटेंगे एलन मस्क

3
0

बाजार:- अभी हाल ही में ट्वीटर डील को लेकर सुर्खियों में आए एलन मस्क एक बार पुनः चार्ज का विषय बने हुए हैं क्योंकि जहां अभी इन्होंने 44 बिलयन डॉलर में ट्वीटर डील कन्फर्म की थी वही अब उन्होंने ट्वीटर डील कैंसिल करने के संकेत दिए हैं। एलन मस्क ने कहा है कि ट्वीटर फर्जी खाते और स्पैम के बारे में उन्हें सही जानकारी नहीं दे रहा है उसके इस रवैया से कही न कही ट्वीटर डील के नियमों का उलंघन हों रहा है जो इस समझौते के लिए सही नहीं है।

मस्क ने ट्वीट कर अभी हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यह जानकारी दी थी कि उन्होंने ट्वीटर से फर्जी अकाउंट के बारे में जानकारी मांगी है। हालाकि अब उन्होंने कहा है कि ट्वीटर ने अभी तक उन्हें इससे अवगत नहीं करवाया है जिसके बाद अब वह ट्वीटर डील से अपने कदम पीछे खींच सकते हैं। मस्क के इस बयान से बाजर में हलचल मच गई है और सब ट्वीटर और मस्क के बीच हुई इस डील के संदर्भ में अब तरह तरह की बाते कर रहे हैं।
टेस्ला और स्पेसएक्स कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के वकीलों ने ट्वीटर को एक पत्र भेजा है और कहा है कि ट्वीटर अपनी जिम्मेदारी से भाग रहा है। वह मस्क की बातों को अनसुना कर रहा है ऐसे में मस्क के पास ट्वीटर डील को कैंसिल करने के अलावा और कोई चारा नहीं है। 
मस्क ने सोशल मीडिया मंच खरीदने की पेशकश करने के लगभग एक महीने बाद से लगातार कंपनी को इस बारे में जानकारी देने के लिए कहा है, ताकि वह आकलन कर सकें कि 22.9 करोड़ खातों में से कितने फर्जी है। बता दें कि इससे पहले मस्क ने कहा था कि माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर डील (Twitter deal) को फिलहाल के लिए होल्ड पर रख दिया है और वह इंतजार कर रहे थे कि शायद ट्वीटर उन्हें फर्जी खातों की जानकारी दे। लेकिन ट्वीटर अपने रवैया से बाज नहीं आया और अब मस्क ने उसे चेतावनी दी है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।