Home व्यापार बिना आईडी प्रूफ के बैंक खाता कैसे खोलें ?

बिना आईडी प्रूफ के बैंक खाता कैसे खोलें ?

5
0

भारतीय रिजर्व बैंक ने जिनके पास किसी भी तरह का कोई आईडी प्रूफ नहीं है ना आधार कार्ड है ना पैन कार्ड है न इलेक्शन कार्ड है ना मनरेगा कार्ड है ना अन्य कोई दस्तावेज है जिसे अपनी पहचान एवं एड्रेस की पुष्टि कर सकें। ऐसे लोग बैंक में खाता अब आसानी से खोल सकते हैं। इस खाते का नाम है बीएसबीडीए स्मॉल अकाउंट (बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट अकाउंट स्मॉल अकाउंट अर्थात लघु खाता)।

इसके लिए आपको बैंक या किसी बैंकिंग कॉरस्पॉडेंट के पास जाना पड़ेगा एवं एक आवेदन तथा फोटो देना पड़ेगा। बैंक आपका स्मॉल अकाउंट खुलेगा इसकी निम्न शर्ते हैं।

इस खाते में एक वर्ष में कुल जमा एक लाख से ज्यादा नहीं होना चाहिए।

दूसरी शर्त है कि इस खाते से एक महीने में अधिकतम रू0 10000 से ज्यादा की निकासी नगद एवं एटीएम द्वारा दोनों मिलकर नहीं होनी चाहिए।

तीसरी इस खाते में कभी भी अधिकतम जमा रू0 50000 से ज्यादा नहीं होना चाहिए।

चौथे यह खाता शुरू में मात्र 12 माह के लिए खोला जाएगा अगर 12 माह के अंदर में ग्राहक अपना केवाईसी डॉक्युमेंट्स बैंक को देता है इस खाते को हम रेगुलर अकाउंट में बदल देंगे।

अगर ग्राहक बैंक के समक्ष मनरेगा कार्ड जो कि किसी स्टेट सरकार के अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित होगा या यू ए आई डी आई अर्थात आधार कार्ड के लिए आवेदन का सबूत प्रस्तुत करेगा तो इस खाते को हम आगे 12 माह के लिए परिचालन करेंगे

खाता खोलने से 24 माह के अंदर में अगर ग्राहक अपना पत्ते की पुष्टि और पहचान के पुष्टि से संबंधित ऑफीशियली वैलिड डॉक्युमेंट्स जैसे आधार कार्ड मनरेगा कार्ड पासपोर्ट इलेक्शन कार्ड इत्यादि बैंक को प्रस्तुत नहीं करता है तो बैंक इस खाते को बंद कर देगा 24 माह के बाद इस खाते को आगे चलने की अनुमति नहीं है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।