Home व्यापार दिल्ली में आपको लेना है जंगल का मजा तो यहां जरूर जाएं

दिल्ली में आपको लेना है जंगल का मजा तो यहां जरूर जाएं

3
0

 
डेस्क । Famous forest of Delhi: राजधानी दिल्ली को देश की टॉप ट्रैवल डेस्टिनेशन में से एक गिना जाता है। ऐसे में देश-विदेश से कई लोग हर साल दिल्ली को एक्सप्लोर करने के लिए आते हैं। साथ ही दिल्ली घूमते समय लोग अमूमन ऐतिहासिक इमारतों की सैर करने के साथ-साथ राजधानी के स्ट्रीट फूड चखना भी काफी पसंद करते हैं। वहीं क्या आप दिल्ली के फेमस फॉरेस्ट (Famous forest) के बारे में जानते भी हैं? दिल्ली घूमने के दौरान क्या आपने कभी इन जंगलों का रुख भी किया है?
दिल्ली को एक्सप्लोर करते समय ज्यादातर लोग ऐतिहासिक जगहों पर घूमना ही पसंद करते हैं । हालांकि, नेचर लवर्स के लिए भी दिल्ली में कुछ खूबसूरत जंगल मौजूद हैं और दिल्ली की सैर के दौरान इन जंगलों को एक्सप्लोर करना आपके लिए बेस्ट एक्सपीरिएंस भी साबित हो सकता है। तो आइए जानते हैं दिल्ली के आस-पास मौजूद कुछ मशहूर जंगलों और उनकी खासियतों के बारे में…
तुगलकाबाद रिज, सरदार पटेल मार्ग
दिल्ली के सरदार पटेल मार्ग पर स्थित तुगलकाबाद रिज फॉरेस्ट 6,200 हेक्टेयर में फैला हुआ है और इस जंगल में आप असोला वाइल्ड लाइफ सेंचुरी का भी एक्सपीरियंस ले सकते हैं। वहीं 80 से ज्यादा तितलियों की प्रजाति वाले इस जंगल में ब्लू बुल, ब्लैक बक, ब्लैक नेप्ड खरगोश, साही, सिवेट, सियार और वाइल्ड कैट्स को भी आसानी से देखा भी जा सकता है।
जहांपना फॉरेस्ट, चिराग दिल्ली
दिल्ली में मॉर्निंग वॉक के लिए जहांपना फॉरेस्ट काफी फेमस भी है। साथ ही चिराग दिल्ली में मौजूद इस जंगल में रोज कई लोग सुबह की सैर करने भी आते हैं। साथ ही जहांपना फॉरेस्ट में एक लाफिंग क्लब भी स्थित है जहां पर आप लाफिंग थेरेपी को भी ट्राई कर सकते हैं। वहीं इसके अलावा इन जंगलों में आप नीलगाय को भी काफी नजदीक से देखने का आनंद ले सकते हैं।
उत्तरी रिज, नॉर्थ कैंपस
पुरानी दिल्ली के नॉर्थ कैंपस से सटे उत्तरी रिज को भी दिल्ली के मशहूर जंगलों में से एक गिना जाता है। उत्तरी रिज के कुछ हिस्से को 1915 में रिजर्व फॉरेस्ट का दर्जा भी दिया गया था। ऐसे में उत्तरी रिज की सैर के दौरान आप कमला नेहरु रिज में 70 से ज्यादा पक्षियों की प्रजातियों और 80 फीट गहरे तालाब का भी दीदार ले सकते हैं।
मंगर बानी वन, गुड़गांव हाईवे
दिल्ली एनसीआर में फरीदाबाद और गुड़गांव हाईवे पर स्थित मंगर बानी वन की सैर भी नेचर लवर्स के लिए काफी बेस्ट हो सकती है। वहीं अरावली पहाड़ियों से घिरे इस घने जंगल में पेड़ काटना बिल्कुल मना ही है और इस जंगल के आस-पास बसे गांवों में रहने वाले लोग इस खूबसूरत वन की रखवाली भी करते हैं।
संजय वन, महरौली
दिल्ली के महरौली में स्थित संजय वन लगभग 783 एकड़ में फैला हुआ भी है। साथ ही संजय वन का नाम दिल्ली के फेमस जंगलों में गिना भी जाता है और साउथ मिडिल रिज और वसंत कुंज के पास मौजूद इस जंगल में आप विदेशी कीकर और मैक्सीकन मेसकाइट पौधों के साथ-साथ बैंगनी सनबर्ड, एशियन कोयल, इंडियन सिल्वरबिल, ब्राह्मणी स्टार्लिंग और ग्रे ब्रेस्टेड प्रिनिया जैसे कई पक्षियों की प्रजातियों का दीदार भी ले सकते हैं।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।