Home व्यापार दिसम्बर में बढ़ी भारत की बेरोजगारी दर

दिसम्बर में बढ़ी भारत की बेरोजगारी दर

4
0

बिजनेस– भारत जिसकी आबादी चीन के बाद सबसे अधिक है। लोगों के पास काबिलियत तो खूब है। लेकिन भारत मे रोजगार के संसाधनों की कमी के चलते लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है। वहीं अब एक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि दिसम्बर महीने में भारत की बेरोजगारी दर में इजाफा हुआ है।
रिपोर्ट के मुताबिक साल 2022 के दिसम्बर महीने में बेरोजगारी दर 8.30 फीसदी पर पहुंच गई है। जो अब तक के 16 महीनों की सबसे अधिक बेरोजगारी दर मानी जा रही है। इससे पूर्व नवंबर महीने में बेरोजगारी दर 8 फीसदी रही है।
इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों में बेरोजगारी की दर 7.55 फीसदी से घटकर 7.44 फीसदी हो गई है। यह आकड़ा सेंटर फॉर मॉनेटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) की ओर से जारी किया गया है। वहीं जानकारो का कहना है कि भारत की बेरोजगारी दर आगामी समय मे ओर अधिक बढ़ेगी जो वास्तव में भारत के लिए संकट साबित हो सकता है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।