Home व्यापार IRCTC Tour Package: रेलवे के इस पैकेज से करें वैष्णो देवी, वृंदावन,...

IRCTC Tour Package: रेलवे के इस पैकेज से करें वैष्णो देवी, वृंदावन, हरिद्वार, मथुरा, ऋषिकेश कई जगहों की यात्रा

4
0

IRCTC Tour Package: भारत देवी-देवताओं की जन्म भूमि है। भारत के लोगों का मन आध्यात्म से जुड़ा है। प्रति वर्ष हजारों लोग अपनी आस्था के अनुसार देवी-देवताओं के दर्शन करने जाते हैं। वैष्णो देवी के धाम जाना हर हिन्दू का सपना है। मान्यता है कि जो व्यक्ति माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जाता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। लेकिन टूर पैकेज की समस्या के चलते कई लोग माता रानी के दर्शन करने नहीं पहुंच पाते। 

अब लोगों को इस समस्या से राहत देते हुए भारतीय रेलवे एक नया टूर पैकेज (IRCTC Tour Package ) लॉन्च किया है। इस टूर पैकेज का संचालन एक भारत श्रेष्ठ भारत, देखो अपना देश योजना हुआ है। रेलवे का यह टूर पैकेज 11 दिन और 10 रातों का है। यह 11 अगस्त 2023 से शुरू होगा और 21 अगस्त 2023 को खत्म होगा। 

रेलवे के इस नए  टूर पैकेज के माध्यम से आप वैष्णो देवी के साथ  वृंदावन, हरिद्वार, मथुरा, ऋषिकेश, आगरा, अमृतसर, अयोध्या की यात्रा कर सकेंगे। यात्रा कोलकाता से आरम्भ होगी और  दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन जाकर रुकेगी। रेलवे लोगों को भारतीय संस्कृति और इतिहास से जोड़ना चाहती है। अब अगर हम इस पैकेज के खर्च की बात करें तो। कम्फर्ट क्लास के लिए एक व्यक्ति का किराया 30,300,  स्टैंडर्ड क्लास के लिए 27,400 और इकोनॉमी क्लास के लिए 17,700 है। रेलवे ने किराए में 33 प्रतिशत की छूट दी है। आपको रेलवे के टूर पैकेज में  रहने, खाने, बीमा और टूर मैनेजमेंट की सुविधा मिलेगी। 

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।