Home व्यापार MDS और BDS की परीक्षाएं टलीं, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में मामले की अगली...

MDS और BDS की परीक्षाएं टलीं, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 7 जून को

2
0

[object Promise]

हेमंत साहू की रिपोर्ट

याचिकाकर्ताओं ने अपनी याचिका में कहा कि इस भीषण कोरोना काल में ऑफलाइन परीक्षा आयोजित करना गलत है। यूनिवर्सिटी के इस निर्णय से कई छात्र छात्राओं पर संक्रमित होने का खतरा बन जाएगा। इसलिए हाईकोर्ट, यूनिवर्सिटी के इस निर्णय पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाएं।​​​​​​​

जस्टिस पी. सेम.कोशी की सिंगल बेंच ने पूरे मामले में सुनवाई के बाद याचिकाकर्ताओं की अपील स्वीकार करते हुए यूनिवर्सिटी के आदेश पर रोक लगा दी थी। साथ ही हाईकोर्ट ने यूनिवर्सिटी को नोटिस जारी कर मामले में जवाब भी मांगा था। अब इसकी सुनवाई 7 जून को होगी इसलिए यह तय हो गया है कि MDS और BDS दोनों ही परीक्षाएं इसके बाद होगी। यह परीक्षाएं ऑफलाइन होंगी या ऑनलाइन यह भी हाईकोर्ट के आदेश के बाद ही स्पष्ट होगा।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।