Home व्यापार राजस्थान में एक साथ दो परीक्षाओं के पेपर लीक, वापिस होगी परीक्षा

राजस्थान में एक साथ दो परीक्षाओं के पेपर लीक, वापिस होगी परीक्षा

4
0

Jaipur News जयपुर । 14 मई को आयोजित दूसरी पारी की कांस्टेबल परीक्षा पूरे राजस्थान (Rajasthan News) में दोहराई जाएगी। इसको लेकर डीजीपी ने बड़ा फैसला लिया है। यह फैसला दूसरी पारी के पेपर आउट (2nd Shift Paper Out) होने के बाद लिया गया है। वहीं पेपर आउट (Rajasthan Paper Out) मामले में 8 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। एसओजी टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है। आरोपियों से पूछताछ में और भी कई बड़े खुलासे होने की संभावना है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक17 मई को होने वाले बीएससी पार्ट III का पेपर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल फिजिक्स का दूसरा पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। सोशल मीडिया पर पेपर वायरल होने के बाद इसे लेकर विवि में चर्चा हो रही है। आपको बता दें कि नकल विरोधी कानून आने के बाद पहली ही परीक्षा में प्रशासन पूरी तरह से फेल हो गया है। कानून की सतह पर आने के बाद भी नकल करने वाले गिरोह के हौसले साफ नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि सरकार की ओर से विधानसभा में नकल विरोधी कानून लाया गया था। 12 अप्रैल 2022 को गजट नोटिफिकेशन जारी कर इस कानून को धरातल पर लागू किया गया। इस कानून के तहत अपराधी को 10 साल की सजा के साथ-साथ 10 लाख से 10 करोड़ तक जुर्माने का प्रावधान किया गया है। संपत्ति की जब्ती के साथ ही इसे गैर जमानती कानून की श्रेणी में रखा गया है, लेकिन पहली ही बड़ी परीक्षा में नकल करने वाले गिरोह ने प्रशासन को आईना दिखाया है। 

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।