Post Office Time Deposit Account:आज के समय में महंगाई आसमान छू रही है। हर कोई अब यही विचार कर रहा है कि वह अपना धन कहां लगाए कि उसे उम्दा लाभ प्राप्त हो। वहीं निवेश हेतु मिडिल क्लास परिवार की पहली पसंद पोस्ट ऑफिस की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम होती हैं। क्योंकि पोस्ट ऑफिस में धन इन्वेस्ट करने से न कोई जोखिम उठाना पड़ता है और आपको आपके धन पर अच्छा लाभ भी मिलता है। वहीं आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम के विषय में बताने जा रहे हैं जो आपको निवेश पर अच्छा रिटर्न भी देगी और आप टैक्स से भी बच सकते हैं।
जानें स्कीम के विषय में :
टाइम डिपॉजिट अकाउंट (Post Office Time Deposit Account) में 4 वर्ष हेतु खाता खुलवाया जाता है। इस स्कीम के तहत निवेशक को एक वर्ष में 6.8 फीसदी, दो वर्ष में 6.9 फीसदी, तीन वर्ष में 7 फीसदी और पांच वर्ष में 7.5 ब्याज मिलता है। यदि आप पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम के तहत पांच वर्ष हेतु 2 लाख रूपये का निवेश करते हैं तो आपको आपके मूलधन पर 90 हजार का रिटर्न प्राप्त होगा।
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम को आप निवेश के 6 माह के बाद ही प्री-मैच्योर क्लोजर करवा सकते हो। इसके आलावा यदि आप पांच साल के मैच्योर पीरियड्स के बाद इसे आगे बढ़ावा चाहते हैं तो आसानी से आगे बढ़ा सकते हैं। वर्तमान में यह पोस्ट ऑफिस की सबसे बेहतरीन स्कीम में से एक है।
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।