Home व्यापार पुष्कर सिंह धामी भी अफसरों पर सख्त

पुष्कर सिंह धामी भी अफसरों पर सख्त

4
0

डेस्क। उत्तराखंड के पुनः नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने भ्रष्ट अफसरों और कर्मचारियों पर सख्त रवैया अपनाया है। बता दें कि धामी ने शुक्रवार को भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड 1064 एप का शुभारंभ किया। इस नंबर या एप पर कोई भी व्यक्ति सीधे भष्टाचार की शिकायत कर सकेगा। 

जानकारी के मुताबिक शिकायतों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने विजिलेंस विभाग के एप भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड 1064 का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि जो भी शिकायतें एप पर मिलेंगी, उन पर तत्परता से कार्रवाई की जाएगी। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि, यदि किसी व्यक्ति की शिकायत विजिलेंस से संबंधित नहीं है तो मुख्यमंत्री हेल्पलाइन एवं संबंधित विभाग को फारवर्ड किया जाए।

बात दें कि सीएम धामी ने संबंधित विभाग के दो इंस्पेक्टरों को शिकायतों की विवेचना करने के लिए टेबलेट प्रदान किये हैं। विभाग के अन्य कर्मचारियों को भी जल्द ही टेबलेट दिए जाएंगे।

निदेशक सतर्कता अमित सिन्हा ने बताया कि 1064 नंबर या एप के माध्यम से या फोन से कोई भी व्यक्ति शिकायत करेगा तो उसकी गोपनीयता को बरकरार रखा जाएगा। यह एप हिन्दी एवं अंग्रेजी दानों भाषाओं में है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।