Home व्यापार Sarkari Naukri 2022: बिहार में निकली है बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

Sarkari Naukri 2022: बिहार में निकली है बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

4
0

 

Sarkari Naukri 2022: बिहार के सीएम नीतीश कुमार के 20 लाख रोजगार देने की घोषणा करने के बाद विभागवार भर्तियां निकलने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है। इसी के तहत ग्रामीण कार्य विभाग में 10 हजार से अधिक रिक्त पदों पर भर्तियां भी होनी हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जल्द ही इस संबंध में विभाग की ओर से प्रस्ताव तैयार कर सरकार को मंजूरी के लिए भी भेजा जाएगा। मंजूरी मिलने के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया के अनुसार 6000 रिक्त पद स्थायी तौर पर और 4000 पद संविदा के तौर पर भरे जाने हैं। वहीं लाइव हिंदुस्तान में छपी खबर की माने तो विभाग में एक तिहाई पद खाली पड़े हैं।

बता दें कि ग्रामीण कार्य विभाग में चतुर्थ श्रेणी से लेकर अभियंता के रिक्त पदों को भरा जाना है। विभाग नें दो हजार से अधिक नए पदों को भी सृजित किया है। इसमें कुल 10147 रिक्त पदों पर भर्तियां की जानी हैं।

आपको यह भी बता दें कि अभी बिहार तकनीकी सेवा आयोग की ओर से 12771 रिक्त पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। वहीं एएनएम के 10709 पदों, ऑपरेशन थिएटर-असिस्टेंट के 1096 पदों, एक्स – रे तकनीशियन के 803 पदों और ईसीजी तकनीशियन के 163 रिक्त पदों के लिए लोगों से आवेदन भी मांगे गए हैं।

इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 2 अगस्त 2022 से शुरू हुई है। वहीं इछुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट pariksha.nic.in के जरिए 1 सितंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी भर्ती अधिसूचना को भी चेक कर सकते हैं।

इन विभिन्न पदों के लिए आवेदक की उम्र 37 वर्ष से अधिक न हो साथ ही आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को अधिकतम उम्र सीमा में छूट भी दी गई है। इसके साथ ही चयन प्रक्रिया मेरिट के जरिए संपन्न होगी।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।