Home व्यापार प्रशांत किशोर के भवानीपुर से मतदाता बनने पर आ रही अटकलें

प्रशांत किशोर के भवानीपुर से मतदाता बनने पर आ रही अटकलें

4
0

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर  यानी पीके का नाम पश्चिम बंगाल की मतदाता सूची में शामिल किया गया है। चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, प्रशांत किशोर 159-भवानीपुर से मतदाता है। दिलचस्प बात यह है कि भवानीपुर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बेनर्जी की पारंपरिक सीट भी है और वह यहां से उपचुनाव भी लड़ रही हैं। ममता की सीट पर प्रशांत किशोर के मतदाता के तौर पर शामिल होने की वजह सियासी गलियारों में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।

 

क्या प्रशांत किशोर का राज्यसभा भेजेगी टीएमसी? 

रणनीतिकार प्रशांत किशोर के भवानीपुर से मतदाता बनने पर अब तमाम तरह कि अटकलें लग रही हैं। सियासी गलियारों में सवाल उठ रहे हैं कि क्या अब तृणमूल कांग्रेस प्रशांत किशोर को पश्चिम बंगाल की भवानीपुर से राज्यसभा में भेजने की तैयारी कर रही है? यह सवाल इसलिए भी उठ रहा है क्योंकि प्रशांत किशोर तृणमूल कांग्रेस के सलाहकार भी रहे हैं। हालांकि इस पर अभी तक टीएमसी ने स्पष्ट तौर पर कुछ कहा नहीं है। 

टीएमसी नेता के इस बयान से लग रहीं अटकलें 

टीएमसी के नेता सौगत रॉय ने कहा कि अगर कोई राज्यसभा चुनाव में हिस्सा लेना चाहता है तो जरुरी है कि वो उस राज्य का वोटर हो। सौगत रॉय ने कहा, ‘मैं देखता हूं कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है। वह एक भारतीय नागरिक हैं और किसी भी राज्य के वोटर बन सकते हैं। दूसरी बात यह है कि अगर कोई राज्यसभा का चुनाव लड़ना चाहता है तो जरुरी है कि वो उस राज्य का वोटर हो। मैं उनकी योजना के बारे में नहीं जानता।’ 

कांग्रेस में शामिल होने की भी थी चर्चा  

प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने की भी चर्चा चल रही थी। हालांकि बताया जा रहा है कि इस पर अंतिम फैसला पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी करेंगी और उन्होंने इस मुद्दे पर कई वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा भी की है। सूत्रों ने कहा कि इनमें से कुछ नेताओं ने पार्टी में उनके शामिल होने पर आपत्ति जताई है, जबकि अन्य ने इसका समर्थन किया है क्योंकि उन्हें लगता है कि वह पार्टी के लिए लाभकारी होंगे। 

आपको बता दें कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर बिहार के बक्सर जिले के रहने वाले हैं। अब पश्चिम बंगाल की भवानीपुर विधानसभा में उनका नाम एक वोटर के तौर पर दर्ज होने के बाद बीजेपी ने सवाल उठाया कि चुनाव आयोग को इस बात की जांच करनी चाहिए कि क्या उनका नाम बिहार की लिस्ट से हट गया है? गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में 30 सितंबर को होने वाले उपचुनाव में सीएम ममता बनर्जी भवानीपुर सीट से ही उम्मीदवार हैं।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।