img

Stock Market Closing: आज शेयर बाजार के निवेशकों के लिए बेहतरीन दिन रहा। आज बाजार खुलते ही तेजी से साथ बढ़े और बंद होते-होते बाजार में तेजी बरकरार रही। शेयर मार्केट और इंट्राडे ने आज तेजी के नए आयाम स्थापित किये।  बीएसई के सेंसेक्स ने ऑलटाइम हाई लेवल 67,146.82 पर कारोबार किया। निफ्टी ने इंट्राडे में 19,843.85 का कारोबार किया। मार्केट आज तेजी के साथ बंद हुआ जिससे निवेशकों का मन खुशी से झूम उठा। 

हालाकि आज आईटी और ऑटो इंडेक्स में थोड़ी गिरावट देखी गई।