Home व्यापार Stock Market Opening: शेयर बाजार की सपाट शुरुआत

Stock Market Opening: शेयर बाजार की सपाट शुरुआत

4
0

Stock Market Opening:  शेयर बाजार में आज गिरावट की ही तरफ शुरुआत हुई है और कई दिनों के बाद आज लाल निशान में कारोबार देखा जा रहा है. बाजार खुलते ही बैंक निफ्टी में गिरावट देखी गई है. हालांकि निफ्टी और सेंसेक्स की शुरुआत सपाट सी देखी गई पर बैंक निफ्टी में ओपनिंग मिनटों में ही कमजोरी गहरा गई.

आज कैसे खुला बाजार

आज बाजार की सपाट ओपनिंग हुई है और सेंसेकस-निफ्टी लगभग कल के ही स्तरों पर कारोबार कर रहे हैं. बीएसई का सेंसेक्स 0.47 अंक की नाममात्र की गिरावट के साथ 66,266.35 पर खुला है. वहीं एनएसई का निफ्टी 0.15 अंक गिरकर 19,659.75 के लेवल पर खुला है.

सेंसेक्स और निफ्टी के हाल

सेंसेक्स के 30 में से 13 शेयरों में मजबूती देखी जा रही है और 17 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. इसके अलावा निफ्टी के शेयरों में बराबर की टक्कर चल रही है. इसके 50 में से 25 शेयर मजबूती पर तो 25 शेयर गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं.

सेक्टरवार कैसा दिख रहा है कारोबार

सेक्टोरल इंडेक्स में मीडिया शेयर सबसे ज्यादा 1.23 फीसदी उछले हैं और एफएमसीजी में 0.52 फीसदी की तेजी है. फार्मा और पीएसयू बैंक शेयर भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. हेल्थकेयर, रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में उछाल दर्ज किया जा रहा है.

किन शेयरों में उछाल, किन में है गिरावट

आज सेंसेक्स के शेयरों में एमएंडएम, पावरग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचयूएल, नेस्ले, एशियन पेंट्स, एसबीआई, विप्रो, इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, आईटीसी, भारती एयरटेल और इंफोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में मजबूती देखी जा रही है. गिरने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक के अलावा टीसीएस, बजाज फिनसर्व, टाइटन, मारुति, टेक महिंद्रा के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.

कैसी रही बाजार की प्री-ओपनिंग

आज बाजार की प्री-ओपनिंग में निफ्टी लगभग सपाट था और सेंसेक्स में मामूली गिरावट देखी जा रही थी. एनएसई का निफ्टी 7.75 अंक गिरकर 19652.15 के लेवल पर था. वहीं बीएसई का सेंसेक्स 67.90 अंक या 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 66198.92 के लेवल पर था.

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।