Home व्यापार तमिलनाडु सरकार ने अनिवार्य कोरोना टीका अधिसूचना को लिया वापस

तमिलनाडु सरकार ने अनिवार्य कोरोना टीका अधिसूचना को लिया वापस

3
0

तमिलनाडु| पिछले वर्ष जब कोविड ने देश मे भारी उछाल मारा था तो कई राज्यों ने अपने अपने स्तर पर लोगों को एहतियात बरतने के निर्देश दिए थे। वही तमिलनाडु सरकार ने यह निर्देश जारी किया था कि बिना कोरोना का टीका लगवाए कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर नहीं जाएगा। 

अब जब देश में कोरोना की रफ्तार मंद पड़ गई है तो तमिलनाडु सरकार में इस आदेश को वापस ले लिया है। सरकार में एक आदेश जारी करते हुए कहा है कि सरकार अब अनिवार्य टीका अधिसूचना को वापस लेती है और आप लोगो को सार्वजनिक स्थलों पर जाने के लिए टीका लगवाना आवश्यक नहीं होगा। सरकार ने यह निर्णय तब लिया जब तमिलनाडु में कोरोना के मालने न के बराबर आने शुरू हुए हैं।
सरकार में यह आदेश जारी करते कहा, कि कोविड के निरंतर घटते मामलों को ध्यान में रखते हुए तमिलनाडु सरकार तमिलनाडु जन स्वास्थ्य अधिनियम-1939 के तहत जारी अधिसूचना को तत्काल प्रभाव से वापस लेती है। लेकिन अभी लोगो को अन्य कोरोना के सभी नियमों का पालन करना होगा और मास्क लगाना होगा।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।