img

दुनिया का सबसे अमीर अदामी जिसके पास है 224 अरब डॉलर की संपत्ति

डेस्क– दुनिया मे अमीरो की कमी नही है। लोगो ने अपनी सूझ बूझ के जरिए पैसा नाम कमाया है। वही अब ब्लूमबर्ग ने दुनिया के सबसे अमीर लोगो की एक सूची जारी की है। इस सूची में ब्लूमबर्ग ने दुनिया के 25 अमीर घरानों का जिक्र किया है।
वॉल्टन परिवार दुनिया का सबसे अमीर परिवार है। इनके पास 224 अरब डॉलर की संम्पति है। दूसरे नंबर पर अमेरिका का मार्स परिवार है. इस परिवार की कुल नेटवर्थ 160 अरब डॉलर है.तीसरे नंबर पर कोच औद्योगिक घराना है. इस परिवार की कुल नेटवर्थ 128 अरब डॉलर है.
तीसरे नंबर पर सऊदी अरब का अल सऊद परिवार है. इस परिवार की कुल संपत्ति 105 अरब डॉलर है. है.पाँचवें नंबर पर फ्रांस का हर्म्स परिवार है. इस कारोबारी घराने की कुल संपत्ति करीब 95 अरब डॉलर है।
वही भारत के धीरूभाई अंबानी 6 नम्बर पर इस लिस्ट में है। इनके पास 85 अरब डॉलर की संपत्ति है।